21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोटेक्शन देना था, तो पहले क्यों नहीं दिया, अब देने से क्या होगा

भागलपुर : खुटाहा में जिस वजह से बाइपास रोड का निर्माण लंबे समय से रुका रहा, उसे पुलिस की सुरक्षा में पुन: चालू कराने का फैसला तो कर लिया गया, लेकिन यह तैयारी अब बरसात की भेंट चढ़ती नजर आ रही है. दरअसल, खुटाहा में आरओबी के अप्रोच के लिए 25 फीट ऊंचाई तक मिट्टी […]

भागलपुर : खुटाहा में जिस वजह से बाइपास रोड का निर्माण लंबे समय से रुका रहा, उसे पुलिस की सुरक्षा में पुन: चालू कराने का फैसला तो कर लिया गया, लेकिन यह तैयारी अब बरसात की भेंट चढ़ती नजर आ रही है. दरअसल, खुटाहा में आरओबी के अप्रोच के लिए 25 फीट ऊंचाई तक मिट्टी भरने का काम होना है और अब बरसात का मौसम तकरीबन आ चुका है. अब ऐसे में कार्य एजेंसी जीआर इफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के लिए सबसे बड़ा सवाल है, कि बरसात में मिट्टी कहां से लायी जाये.
कार्य एजेंसी के अधिकारी का कहना है कि पुलिस की सुरक्षा में ही काम शुरू कराना था, तो पहले ही क्यों नहीं यह कदम उठाया गया. मार्च में ही सुरक्षा मिलती तो अभी तक में मिट्टी भराई का काम पूरा हो जाता है. बरसात शुरू होने वाली है और ऐसे में मिट्टी मिलना मुमकिन नहीं है. बताते चलें कि सर्विस रोड की मांग को लेकर खुटाहा के लोगों ने बाइपास रोड का निर्माण अवरुद्ध करके रखा है. लगभग आठ माह पहले जो इंजीनियरों को साइट से लौटाया है, उसके बाद से किसी की हिम्मत नहीं बनी है कि फिर से मौके पर जाकर काम करा सके.
यह नौटंकी तो नहीं : जीआर इंफ्रा ने काम छोड़ने का फैसला लिया. तभी मंत्रालय गंभीर हुआ. एनएच और प्रशासन की सक्रिय भूमिका नजर आ रही है. वर्ना, ग्रामीणों ने तो तकरीबन आठ माह पहले से ही सर्विस रोड की मांग को लेकर खुटाहा में बाइपास का काम अवरुद्ध कर रखा है. अब जाकर एनएच और प्रशासन की नींद टूटी है. यह नौटंकी नहीं तो और क्या है?
एनएच के चिट्टी का जीआर इंफ्रा ने दिया जवाब, कहा पुलिस बल आने तक साइट पर पहुंच जायेगी मशीनरी : एनएच विभाग ने चिट्टी देकर बाइपास रोड निर्माण के लिए आवश्यक सामान, मशीन एवं मैनपावर को साइट पर जुटाने का निर्देश दिया है, उसका जवाब कार्य एजेंसी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने दिया है और कहा कि कैंप के पीछे खुटाहा में काम होना है. कैंप से साइट की दूरी तकरीबन आधे घंटे की है. पहुंचने में वक्त नहीं लगेगा. पुलिस बल वहां से चलेंगे और आने तक उक्त सभी समान साइट पर पहुंच जायेगा.
महाराष्ट्र में मिला बड़ा प्रोजेक्ट, कर्मचारियों को शिफ्ट करने की तैयारी रोका : कार्य एजेंसी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट को महाराष्ट्र के सोलापुर सोलंकी में बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. यहां बाकी बचे 148 कर्मचारियों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही थी, इसी दौरान पुलिस बलों की सुरक्षा में काम कराने की बात हुई. इसपर कार्य एजेंसी ने तैयारी रोक दी है. कार्य एजेंसी के अधिकारी का कहना है कि आखिर कब तक कर्मचारियों को बिठाकर रखेंगे.
कैंप के पीछे खुटाहा में काम होना है. वहां तक मशीनरी समानों को पहुंचाने आधे घंटे से ज्यादा का वक्त नहीं लगेगा. पुलिस बल वहां से आने तक में समान पहुंच जायेगा. इसका जवाब एनएच को दे दिया गया है. मगर, यह कोई बड़ा मसला नहीं है. पुलिस की सुरक्षा में ही काम कराना था तो पहले क्यों नहीं कराया गया. अब तक बरसात का मौसम आने वाला है. 25 फीट मिट्टी भरना है. मिट्टी कहां से आयेगा. यह सबसी बड़ी मुसीबत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें