15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांट्रैक्टर से दो दिन मिन्नत, पर ठीक करने के बजाय भर दी मिट्टी

भागलपुर : तिलकामांझी से चांपानगर तक आठ किमी लंबी सड़क खतरनाक सड़कों में शुमार है. इस पर आदमपुर से मानिक सरकार के बीच गुजरना खतरनाक हो गया है. ये सड़क इतनी खतरनाक है कि वाहनों के चलने पर हमेशा पटलने का खतरा बना रहता है. यह किसी और कारण से नहीं, बल्कि सीएमएस हाइ स्कूल […]

भागलपुर : तिलकामांझी से चांपानगर तक आठ किमी लंबी सड़क खतरनाक सड़कों में शुमार है. इस पर आदमपुर से मानिक सरकार के बीच गुजरना खतरनाक हो गया है. ये सड़क इतनी खतरनाक है कि वाहनों के चलने पर हमेशा पटलने का खतरा बना रहता है.
यह किसी और कारण से नहीं, बल्कि सीएमएस हाइ स्कूल के सामने सड़क धंसने से ऐसा हुआ है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राम सकल सिंह के संज्ञान में जब यह मामला पहुंचा तो उनकी ओर से कांट्रैक्टर को लगातार दो दिनों तक आरजू-मिन्नत की, तब जाकर उन्होंने रविवार को गंभीरतापूर्वक लिया. मगर, दुरुस्तीकरण कार्य के बदलने मिट्टी भर दिया है. लोडेड वाहन के लिए तो यह अब खतरनाक हो गया है. वाहनों का चक्का जब पड़ेगा, तो हथिया नाला में पलट सकता है. क्योंकि, जहां सड़क धंसी है, उसके ठीक बगल से हथिया नाला गुजरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें