मुरारपुर हाॅल्ट पर रामपुर हाट-गया पैसेंजर ट्रेन के इंजन में लगी आग

भागलपुर/अकबरनगर : नाथनगर और अकबरनगर के बीच मुरारपुर हॉल्ट पर रामपुर हाट गया पैसेंजर के इंजन में अचानक आग लग गयी. आग इंजन का माेबिल चेंबर फटने से लगी. हादसा रविवार दोपहर बाद तकरीबन 3.12 बजे हुई. घटना की जानकारी अकबरनगर स्टेशन प्रबंधक नवीन कुमार को दी गयी. स्टेशन मास्टर ने रेल विभाग और कंट्रोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 7:28 AM
भागलपुर/अकबरनगर : नाथनगर और अकबरनगर के बीच मुरारपुर हॉल्ट पर रामपुर हाट गया पैसेंजर के इंजन में अचानक आग लग गयी. आग इंजन का माेबिल चेंबर फटने से लगी. हादसा रविवार दोपहर बाद तकरीबन 3.12 बजे हुई. घटना की जानकारी अकबरनगर स्टेशन प्रबंधक नवीन कुमार को दी गयी.
स्टेशन मास्टर ने रेल विभाग और कंट्रोल रूम को जानकारी दी. इस दौरान भागलपुर-किऊल रेलखंड पर कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.
आग लगने की वजह से तकरीबन तीन घंटे तक भागलपुर-जमालपुर रेललाइन बाधित रही. बाद में भागलपुर से दूसरा इंजन भेजकर रामपुर हाट-गया पैसेंजर को शाम 6.30 बजे रवाना किया गया. घटना के बाद भागलपुर-सहरसा स्पेशल ट्रेन भागलपुर में खड़ी रही. इसे शाम साढ़े पांच बजे रवाना किया गया. वहीं नाथनगर स्टेशन पर मालगाड़ी भी फंसी थी.
रामपुरहाट गया पैसेंजर के रवाना होने के कुछ देर बाद मालगाड़ी खुली. दोपहर 3.12 बजे से लेकर शाम छह बजे तक भागलपुर-किऊल रेलखंड पर परिचालन बाधित रहा.

Next Article

Exit mobile version