आज से काम होगा शुरू, 15 दिनों तक भारी वाहनों की नो इंट्री

भागलुर : एनएच-80 जीरोमाइल से पीरपैंती तक के बीच की सड़क का मरम्मत कार्य मंगलवार से शुरू हो जायेगा. इसको लेकर अगले 15 दिनों (20 जून तक) इस रूट पर भारी वाहनों का परिचालन सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगा. 12 घंटे की नो इंट्री में छोटे व इमरजेंसी सेवा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 8:16 AM
भागलुर : एनएच-80 जीरोमाइल से पीरपैंती तक के बीच की सड़क का मरम्मत कार्य मंगलवार से शुरू हो जायेगा. इसको लेकर अगले 15 दिनों (20 जून तक) इस रूट पर भारी वाहनों का परिचालन सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगा. 12 घंटे की नो इंट्री में छोटे व इमरजेंसी सेवा के वाहन ही चलेंगे.
यही नो इंट्री का समय विक्रमशिला सेतु पर भी भारी वाहनों के लिए लागू होगा. कार्य एजेंसी को अपने वाहन को चलाने का अनुमति पत्र दे दिया गया. डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर भारी वाहनों को रोकने के लिए कई चेक पोस्ट भी बने हैं. तीन अलग पाली (सुबह छह बजे से दो बजे, दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तथा रात 10 बजे से अगली सुबह छह बजे तक) में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती रहेगी.
एनएच विभाग ने जर्जर सड़क मरम्मत का दिया था प्रस्ताव: एनएच विभाग ने जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर डीएम को पत्र भेजा था. इसमें मानसून के आने से पहले एनएच-80 के जर्जर भाग की मरम्मत व निर्माण कार्य पूरा नहीं
होने की बात कही थी. विभाग ने मामले का कारण भारी वाहनों का दिन में लगातार परिचालन होना बताया.
यह रहेंगे अनुमंडल वाइज चेकपोस्ट
अनुमंडल: सदर भागलपुर
चेक पोस्ट: हेमरा रोड, गोराडीह और जगदीशपुर सन्हौला मोड़ से पहले.
अनुमंडल: नवगछिया
चेक पोस्ट: एनएच-31 के गोपी होटल(गोपालपुर थाना) व एनएच-31 के रिलायंस पेट्रोल पंप (खरीक थाना).
अनुमंडल: कहलगांव
चेक पोस्ट: मिर्जाचौकी पीरपैंती व शंकरपुल घोघा.

Next Article

Exit mobile version