7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी मां की सेवा करते हैं तो गंगा की क्यों नहीं

प्रभात खबर के जल संपदा बचाओ अभियान के तहत सोमवार को बूढ़ानाथ गंगा तट पर संवाद कार्यक्रम हुआ. इसमें पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता व प्रबुद्धजनों ने अलग-अलग सुझाव दिये. उनका कहना था कि पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना होगा. गंगा नदी व तालाब पर अतिक्रमण करने पर रोक लगाना होगा. […]

प्रभात खबर के जल संपदा बचाओ अभियान के तहत सोमवार को बूढ़ानाथ गंगा तट पर संवाद कार्यक्रम हुआ. इसमें पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता व प्रबुद्धजनों ने अलग-अलग सुझाव दिये. उनका कहना था कि पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना होगा. गंगा नदी व तालाब पर अतिक्रमण करने पर रोक लगाना होगा. बिहार का हिस्सा रहे झारखंड से सीख लेना होगा और जल संग्रहण करना होगा. प्राकृतिक विभीषिका को तभी रोक सकेंगे, जब हम उनके साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे. केदारनाथ हादसा से सीख लेने की जरूरत है. इतना ही नहीं यदि मां की सेवा करते हैं तो गंगा की क्यों नहीं. गंगा को मां मानते हैं, लेकिन मां की तरह सम्मान नहीं देते हैं.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, पार्षद विधुबाला सिंह, मंदार नेचर क्लब के अरविंद मिश्रा, नागरिक विकास समिति के सचिव सत्यनारायण प्रसाद, जयप्रकाश उद्यान सह सैंडिस कंपाउंड विकास समिति के उपाध्यक्ष दिलीप राय, भाजपा के नगर अध्यक्ष अभय घोष सोनू, नमामि गंगे के सलाहकार जटाशंकर मिश्रा, टीएनबी कॉलेज के जूलॉजी विभाग के प्राध्यापक प्रो केसी मिश्रा,श्रेष्ठा गांधी ने हिस्सा लिया. विषय प्रवेश व स्वागत भाषण प्रभात खबर के संपादक जीवेश रंजन सिंह ने किया.
मां की तरह हम सब मिलकर गंगा की करें सेवा
मेयर सीमा साहा ने कहा कि गंगा मां है. जिस तरह मां की सेवा करते हैं, ठीक उसी तरह गंगा की भी सेवा करें. गंगा को संरक्षित करें. हमलोगों को जागरुकता अभियान चलाना होगा. इसमें व्यक्ति से काम नहीं चलेगा. इसके लिए एकजुटता की जरूरत है. समाज के सभी लोग एकजुट होकर ही हम गंगा और पर्यावरण बचाने में हम सहभागी बन सकते हैं. समाज के सारे लोग मिलकर ही बदलाव की नई कहानी लिख सकते हैं. हमें इसके लिए सतत प्रयास करना होगा. तभी हमें सफलता मिलेगी.
डीएम से पॉलीथिन रोकने में करायेंगे अपील
डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण की बात करना और जल संपना बचाओ अभियान अच्छी पहल है. जल संग्रहण को ले झारखंड में पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाया गया. पॉलीथिन व प्लास्टिक से बनी हुई चीजों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाये. इसके लिए जिलाधिकारी से मांग करेंगे कि शहर में कहीं इसका उपयोग न हो. गंगा के प्रति जो सम्मान हो, इसे उजागर कर रहे हैं. मिलाजुला प्रयास से ही गंगा और पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सकता है.
अतिक्रमण कहीं तबाही के रूप में नहीं आये सामने
मंदार नेचर क्लब के अरविंद मिश्रा ने कहा कि गंगा रूख बदल रही है. पहले नदी जगतपुर से बहती थी. हम सूखी नदी के किनारे बैठे हैं. ऋषिकेश में गंगा शुद्ध है. वहां भी 25 रुपये लीटर पानी बिक रहे हैं. शुद्ध पानी कहीं नहीं है. जहां शुद्ध पानी है, वहां उसे पीना चाहिए. गंगा पर अतिक्रमण अधिक हो गया है. गंगा पुन: अपने स्थान पर आना चाहेगी तो तबाही ही सामने दिखेगी. जैव विविधता जरूरी है. प्रवासी पक्षी आते हैं. जलीय पौधे को खाकर खत्म करते हैं. नहीं तो यह जलीय पौधे सड़कर गाद बन जायेंगे और बाढ़ की परेशानी बढ़ेगी. प्लास्टिक के निर्माण पर प्रतिबंध लगे. केवल प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने से कुछ नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें