जिले के एक दर्जन पुलिस अफसर व कर्मी सस्पेंड
भागलपुर : जिले में चल रहे इंट्री पासिंग माफिया के खेल का खुलासा कर खेल में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर वसूली की मोटी रकम बरामद की गयी थी. एसएसपी आशीष भारती ने मामले में एक हफ्ते के भीतर ही कहलगांव एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर 12 पुलिस अफसर समेत कर्मियों के […]
भागलपुर : जिले में चल रहे इंट्री पासिंग माफिया के खेल का खुलासा कर खेल में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर वसूली की मोटी रकम बरामद की गयी थी. एसएसपी आशीष भारती ने मामले में एक हफ्ते के भीतर ही कहलगांव एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर 12 पुलिस अफसर समेत कर्मियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. जांच रिपोर्ट में जिन 12 पुलिस अफसर और पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया था उन्हें सस्पेंड कर दिया है. इसमें होमगार्ड जवानों के अनुबंध को रद्द करने की अनुशंसा की गयी है. जिन पुलिस अफसरों और कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है उनमें 2 एएसआइ, 6 सिपाही और 4 होमगार्ड जवान शामिल हैं.
हालांकि मामले में एसएसपी ने नामों का खुलासा नहीं किया है. जानकारों की माने तो विगत कुछ वर्षों में जिले में पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों के विरुद्ध की गयी यह सबसे बड़ी कार्रवाई है.
इसी मामले में एसएसपी ने मिर्जाचौकी से सबौर के बीच मौजूद कुछ थानेदारों समेत थाना के अन्य पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग भी की है. इसके अलावा मामले में अागे की जांच और जांच रिपोर्ट के कुछ बिंदुओं पर विशेष जांच का निर्देश भी दिया है. Âदेखें पेज 04 भी
एसडीपीओ कहलगांव की जांच रिपोर्ट के आधार पर अवैध वसूली करने वाले दोषी 12 पुलिस पदाधिकारियों समेत पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. दो एएसआइ और 6 सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर 4 होमगार्ड जवान का अनुबंध रद्द करने की अनुशंसा की गयी है. मामले में कुछ पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है और आगे के जांच के आदेश भी दिये गये हैं.