बेलगाम ट्रक ने ऑटो को मारी ठोकर, पांच की मौत
नवगछिया : भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया के नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच-31 पर रामूचक गांव के पास बुधवार की सुबह करीब 6:30 बजे बेलगाम ट्रक ने पीछे से एक ऑटो को जोरदार ठोकर मार दी, जिसमें ऑटो चालक सहित उसपर सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गयी. तीन लोगों की मौके पर ही […]
नवगछिया : भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया के नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच-31 पर रामूचक गांव के पास बुधवार की सुबह करीब 6:30 बजे बेलगाम ट्रक ने पीछे से एक ऑटो को जोरदार ठोकर मार दी, जिसमें ऑटो चालक सहित उसपर सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गयी. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक ने नारायणपुर पीएचसी में और दूसरे ने जेएलएनएमसीएच (मायागंज अस्पताल), भागलपुर ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. मरने वालों में नवगछिया अनुमंडल के रंगरा थाना क्षेत्र के नगरह वैसी निवासी रामचंद्र राम (55), सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के चंदरौर निवासी शिक्षक मिथिलेश यादव (40),
बेलगाम ट्रक ने…
बांका जिले के फुल्लीडूमर थाना क्षेत्र के कैथा गांव निवासी सिंटू यादव (19), ऑटो चालक खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के खुटिया चुकती गांव निवासी सिकंदर यादव (36) व भागलपुर के बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी आशुतोष कुमार सिंह (45) हैं. आशुतोष के शव की पहचान उसके मोबाइल से की गयी. शाम चार बजे तक नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में आशुतोष के परिजन नहीं पहुंचे थे. सुबह करीब 5:30 बजे मानसी से नवगछिया के लिए ऑटो खुला था.
अलग-अलग जगहों से पांचों यात्री ऑटो पर सवार हुए थे. रामूचक के पास नवगछिया की ओर जा रहे एक ट्रक ने ऑटो में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने नगरह वैसी निवासी रामचंद्र राम और चालक सिकंदर यादव को सबसे पहले नारायणपुर पीएचसी पहुंचाया, जहां रामचंद्र राम की इलाज के दौरान मौत इलाज हो गयी. चालक सिकंदर यादव को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भेजा गया. उसे एंबुलेंस से मायागंज अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन विक्रमशिला सेतु पर घंटों जाम में फंस गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
भवानीपुर नारायणपुर पुलिस ने हादसे के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा. दोपहर बाद तीन शवों को पुलिस ने उनके परिजनों को सुर्पुद कर दिया. आशुतोष का शव देर शाम तक अनुमंडल अस्पताल में परिजनों के इंतजार में रखा था. अनुमंडल अस्पताल में मृतकों के परिजनों के पहुंचते ही कोहराम मच गया. उनके चीत्कार और विलाप से माहौल हृदयविदारक हो गया था.
अज्ञात ट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज
भवानीपुर नारायणपुर ओपी थाना में अज्ञात ट्रक के चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है. सड़क हादसे के बाद नारायणपुर और आस पास के लोग सहमे हुए हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि खगड़िया के सतीशनगर से लेकर महंत स्थान बिहपुर तक एनएच डेथ जोन बन गया है. आये दिन हादसे में लोगों की जानें जा रही हैं.
नारायणपुर में एनएच-31 पर रामूचक गांव के पास सुबह 6:30 बजे हुआ हादसा
तीन की घटनास्थल पर ही हो गयी मौत, एक ने अस्पताल एक ने जाम में फंस ताेड़ा दम
मृतकों की सूची
रामचंद्र राम(55), नगरह वैसी, रंगरा, नवगछिया, भागलपुर
मिथिलेश यादव(40), चंदौर, सौर बाजार, सहरसा
सिंटू यादव(19), कैथा, फुल्लीडुमर, बांका
सिकंदर यादव(36), खुटिया, मानसी, खगड़िया
आशुतोष कुमार सिंह(45), हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बरारी, भागलपुर