साढ़े छह करोड़ में भी नहीं सुधरी सड़क

भागलपुर: सड़क निर्माण के नाम पर पीडब्ल्यूडी पानी की तरह पैसा बहाती है. विभाग ने घूरनपीर बाबा चौक से तिलकामांझी चौक के बीच तकरीबन एक किमी लंबी सड़क पर साढ़े तीन साल में साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और 2.77 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं, लेकिन स्थिति जस की तस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 10:11 AM

भागलपुर: सड़क निर्माण के नाम पर पीडब्ल्यूडी पानी की तरह पैसा बहाती है. विभाग ने घूरनपीर बाबा चौक से तिलकामांझी चौक के बीच तकरीबन एक किमी लंबी सड़क पर साढ़े तीन साल में साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और 2.77 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं, लेकिन स्थिति जस की तस है.

खास बात यह है कि विभाग ने एक साल के अंदर पहले 88 लाख इसके ठीक आठ माह बाद दो करोड़ 65 लाख रुपया खर्च किया है. सड़क एक साल नौ माह भी नहीं टिकी और फिर से बनाने की नौबत आ गयी है.

इस बार सड़क निर्माण कार्य पर दो करोड़ 77 लाख रुपये खर्च किया जा रहा है. इस बार भी सड़क निर्माण पर जो राशि खर्च की जा रही है, उससे गुणवत्तापूर्ण सड़क बन रही है या नहीं यह विचारनीय प्रश्न है. सड़क निर्माण के दौरान लगातार कई दिनों तक बड़े आकार के पत्थर का इस्तेमाल होता रहा. कुछ दिन पहले सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने सड़क का निरीक्षण किया. उनके निर्देश पर छोटे आकार का पत्थर इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन कार्य की प्रगति धीमी है. इस संबंध में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version