रिजल्ट से दुखी इंटर की छात्रा ने फंदे से लटककर दी जान

भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के गोला घाट इलाके में गुरुवार देर रात खगड़िया कोसी कॉलेज की इंटर की छात्रा शिल्पी कुमारी (17) रिजल्ट से दुखी होकर फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. गुरुवार देर रात ही खगड़िया के सबलपुर स्थित मोकरी गांव से पहुंचे परिजनों ने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2018 7:31 AM
भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के गोला घाट इलाके में गुरुवार देर रात खगड़िया कोसी कॉलेज की इंटर की छात्रा शिल्पी कुमारी (17) रिजल्ट से दुखी होकर फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. गुरुवार देर रात ही खगड़िया के सबलपुर स्थित मोकरी गांव से पहुंचे परिजनों ने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है.
देर रात पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्रा के भाई रोहित कुमार के बयान पर तातारपुर थाने में यूडी केस दर्ज हुआ है. रोहित ने बताया कि दो दिन पूर्व बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट आया था, जिसमें बहन शिल्पी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में फेल कर गयी थी.
इससे वह काफी दुखी थी. शिल्पी पिछले दो साल से गोलाघाट इलाके में अपनी बड़ी बहन और बड़ी बहन के छोटे बच्चे के साथ महेश मेहता के घर पर किराये पर रहती थी. गुरुवार दोपहर बड़ी बहन आंख का इलाज कराने अपने बच्चे को लेकर नेपाल गयी थी. शिल्पी घर में अकेली थी. परिजनों ने बताया कि घटना के पीछे वह किसी को भी जिम्मेदार नहीं मानते हैं.
मकान मालिक ने बताया कि देर रात घर में कुछ लोगों ने कमरे की खिड़की से शिल्पी का शव फंदे से लटकता देखा. उन्होंने खिड़की से हाथ डालकर दरवाजा खोला, तबतक शिल्पी मर चुकी थी. उन्होंने इसकी जानकारी शिल्पी के परिजनों और तातारपुर पुलिस को दी. पुलिस के सामने ही शव को फंदे से उतारा गया. तातारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमरनाथ प्रसाद ने बताया कि परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मामले का खुलासा हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version