जेनरल इंश्योरेंस इंप्लाइज संघ का सम्मेलन

भागलपुर : बिहार–झारखंड स्टेट जेनरल इंश्योरेंस इंपलाइज एसोसिएशन का दो दिवसीय सम्मेलन शीला विवाह भवन में शनिवार को शुरू हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद संयोजक मंजुल कुमार दास व संयुक्त सचिव श्रीकांत मिश्रा ने उपस्थित 200 से अधिक बीमाकर्मियों को संबोधित किया. दोनों वक्ताओं ने वर्तमान राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों का विश्लेषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2018 4:56 AM

भागलपुर : बिहार–झारखंड स्टेट जेनरल इंश्योरेंस इंपलाइज एसोसिएशन का दो दिवसीय सम्मेलन शीला विवाह भवन में शनिवार को शुरू हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद संयोजक मंजुल कुमार दास व संयुक्त सचिव श्रीकांत मिश्रा ने उपस्थित 200 से अधिक बीमाकर्मियों को संबोधित किया. दोनों वक्ताओं ने वर्तमान राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों का विश्लेषण करते हुए सभी कर्मचारियों को एकजुट रहकर अपनी मांगों और सरकारी बीमा संस्थानों की सुरक्षा के लिए संघर्ष को और अधिक तीव्र कारने का आह्वान किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को परास्त करने के लिए हमें समाज के विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत सभी श्रमिक कर्मचारियों को एकजुट कर व्यापक संघर्ष के लिए अभियान चलाने की जरूरत है. इस मौके पर प्रो चंद्रेश, अरुण मिश्रा, जेपी झा, दशरथ प्रसाद साह, राजेश प्रसाद, एसके वर्मा, अनुपम द्विवेदी, चिरंतन साधु, सुशांत कुमार दास, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version