आज भी सुबह 10 से शाम आठ बजे तक चलेगा कैरियर फेयर
प्रभात खबर अवसर 2018 के एजुकेशन एंड कैरियर फेयर का होटल राजहंस में शुभारंभ, अतिथियों ने की सराहनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से […]
प्रभात खबर अवसर 2018 के एजुकेशन एंड कैरियर फेयर का होटल राजहंस में शुभारंभ, अतिथियों ने की सराहना
मिट्टी से दब कर दो मजदूरों की मौत, एक जख्मी
कहलगांव : कहलगांव व विक्रमशिला रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन के किलोमीटर संख्या 238/03 के पास सुरक्षा दीवार के चल रहे निर्माण कार्य के दौरान शनिवार की शाम मिट्टी में दबने से दो मजदूरों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया. मृतक साहिबगंज (झारखंड) के कोटाल पोखर थाना क्षेत्र के परसबन्ना के आमिर शेख (24) व मुफकर हुसैन (23) हैं. घायल मजदूर नाजिर शेख है. जानकारी के अनुसार रेलवे दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद ढाल के पास सेफ्टी दीवार निर्माण का काम चल रहा है. इसके लिए मिट्टी की खुदाई की गयी है. मिट्टी के नीचे पीलर निर्माण के लिए छड़ बांधने का काम चल रहा था. इसी दौरान ऊपर से भारी मात्रा में मिट्टी
सरक कर गिर गयी, जिसमें तीनों मजदूर दब गये.
हादसे के बाद रामजानीपुर गांव के लोगों ने मजदूरों का शव उठाने से रोक दिया और रामजानीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया दहारू यादव के नेतृत्व में लोग मुआवजे की मांग करने लगे. लोग सेफ्टी उपकरण के बिना काम कराने के लिए संबंधित ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग करने लगे. विरोध के कारण आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके झा, सबइंस्पेक्टर अरविंद कुमार, जीआरपी प्रभारी के अलावा कहलगांव, अंतीचक, शिवनारायणपुर व पीरपैंती के थाना प्रभारी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. पदाधिकारियों ने लोगों को मांगों के संबंध में रेल प्रशासन से बात करने का आश्वासन दिया. तब लोग शांत हुए. इसके बाद जीआरपी ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घायल मजदूर काे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच, भागलपुर भेजा गया.
मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने शव उठाने से रोका
रेलवे का सेफ्टी प्रोटेक्शन वाल निर्माण के दौरान हुआ हादसा
कहलगांव व विक्रमशिला रेलवे स्टेशन के बीच चल रहा है काम
साहिबगंज (झारखंड) के कोटाल पोखर थाना क्षेत्र के परसबन्ना के हैं मृतक व घायल