7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉपी जांचनेवाले को नहीं पता अंग्रेजी की कविता

पार्ट थ्री की कॉपी का किया जा रहा मूल्यांकन भागलपुर : मारवाड़ी व टीएनबी कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर चल रही पार्ट थ्री कॉपी मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों की खामियां सामने आयी है. शनिवार को दोनों मूल्यांकन केंद्र का प्रतिकुलपति प्रो रामयतन प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में जो बात सामने आयी है. प्रतिकुलपति भी […]

पार्ट थ्री की कॉपी का किया जा रहा मूल्यांकन

भागलपुर : मारवाड़ी व टीएनबी कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर चल रही पार्ट थ्री कॉपी मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों की खामियां सामने आयी है. शनिवार को दोनों मूल्यांकन केंद्र का प्रतिकुलपति प्रो रामयतन प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में जो बात सामने आयी है. प्रतिकुलपति भी हैरान रह गये. कॉपी जांचने वाले शिक्षकों को ही अपने विषय की पूरी जानकारी नहीं है. उन्होंने शिक्षकों से जांची जा रही कॉपी पर छात्रों द्वारा लिखे गये उत्तर से जुड़े सवाल पूछे. कॉपी मूल्यांकन कर रहे परीक्षक जबाव तक नहीं दे पा रहे थे. प्रतिकुलपति ने अंग्रेजी के एक शिक्षक से पूछा कि वह जिस छात्र की कॉपी जांच रहे हैं,
उसमें छात्र ने एक कविता से जुड़ा उत्तर लिखा है, यह कविता किसकी है. परीक्षक इस सवाल का भी जबाव नहीं दे पाये. जब उन्होंने भौतिकी के एक शिक्षक से पूछा कि सी प्लस प्लस क्या होता है, तो परीक्षक के पास इस बात का भी जवाब नहीं था. जबकि सी प्लस प्लस से जुड़े उत्तर का ही वह मूल्यांकन कर रहे थे. परीक्षक एसडीएमवाय कॉलेज धोरैया के थे.
एमएम कॉलेज के एक परीक्षक गणित का मूल्यांकन कर रहे थे. प्रतिकुलपति ने बताया कि छात्र ने एक सवाल का सही जवाब नहीं लिखा था. लेकिन परीक्षक ने उस सवाल पर पूरे अंक दिये थे. बीएन कॉलेज के एक शिक्षक ने कॉमर्स में एक छात्र को 98 अंक दिये थे. लेकिन प्रतिकुलपति ने जब प्रतिशत निकालने को कहा तो छात्र का अंक घट गया. समाजशास्त्र व राजनीति विज्ञान में भी गड़बड़ी मिली. प्रतिकुलपति ने बताया कि टीएनबी कॉलेज में एक शिक्षक को दो छात्रों के रोल नंबर के साथ पकड़े गया. पैरवी पर अंक बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे. प्रतिकुलपति ने बताया कि शिक्षक ने रोल नंबर कॉपी के नीचे छिपा रखा था. प्रतिकुलपति ने बताया कि संबंधित शिक्षकों को निर्देश दिया है कि खुद पढ़कर आयेंगे. तभी मूल्यांकन कार्य करेंगे. जिस शिक्षक के पास छात्रों का रोल नंबर मिला है, उन शिक्षक को दोबारा ऐसी गलती नहीं करने का निर्देश दिया गया. संबंधित मूल्यांकन केन्द्र निदेशक से कहा गया कि गड़बड़ी करने वाले शिक्षक को अविलंब हटाये.
कॉपी मूल्यांकन में ड्यूटी नहीं मिलने पर संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों ने परीक्षा विभाग में हंगामा किया
एफिलिएशन के लिए कक्षा की भेजनी होगी तस्वीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें