254 महिलाओं के बीच बांटे मुफ्त गैस कनेक्शन

सुलतानगंज : सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने रविवार को महेशी में उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण का शुभारंभ किया. स्टार भारत गैस ग्रामीण वितरक की ओर से 254 ग्रामीण महिलाओं के बीच सांसद ने गैस सिलिंडर व चूल्हे वितरित किये. सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास बिहार सरकार नहीं कर पा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 4:27 AM

सुलतानगंज : सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने रविवार को महेशी में उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण का शुभारंभ किया. स्टार भारत गैस ग्रामीण वितरक की ओर से 254 ग्रामीण महिलाओं के बीच सांसद ने गैस सिलिंडर व चूल्हे वितरित किये. सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास बिहार सरकार नहीं कर पा रही है. सांसद निधि से पूरे बांका संसदीय क्षेत्र में पुल-पुलिया, सड़क, सामुदायिक भवन का कार्य हो रहा है. विकास से कोई गांव अछूता नहीं है. उद्घाटन समारोह में भारत गैस एजेंसी के कोई अधिकारी, कर्मी के मौजूद नहीं रहने पर सांसद ने नाराजगी व्यक्त की. उद्घाटन के बाद सांसद व राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता इफ्तार पार्टी में शामिल हुए.

कार्यक्रम का संचालन प्रखंड राजद अध्यक्ष मो मेराज ने किया. मौके पर प्रमुख अपर्णा देवी, सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव, पूर्व विधायक फणींद्र चौधरी, मुखिया संजीव कुमार सुमन, रामावतार मंडल, नटबिहारी मंडल, इं सुजीत, अनिरुद्ध यादव, नजमा खातून, किरण भारती, साधो यादव, इरशाद फतेहपुरी, रणवीर कुमार, विवेका यादव, सकलदेव यादव, प्रणव कुमार, रविश कुमार, प्रीतम यादव, वितरण केंद्र के प्रबंधक मो नुरूल हौदा, मो शमशूल हौदा, मो अफजल हौदा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version