नवगछिया मकंदपुर चौक से जाह्नवी चौक तक भीषण जाम
नवगछिया : मकंदपुर चौक से जाह्नवी चौक तक सोमवार को पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. एनएच 31 व विक्रमशिला पुल पहुंच पथ पर जाम से पूरे दिन यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम से नवगछिया की सड़कों पर पूरे दिन यात्री भटक रहे थे. तेतरी दुर्गा स्थान से जहान्वी चौक […]
नवगछिया : मकंदपुर चौक से जाह्नवी चौक तक सोमवार को पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. एनएच 31 व विक्रमशिला पुल पहुंच पथ पर जाम से पूरे दिन यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम से नवगछिया की सड़कों पर पूरे दिन यात्री भटक रहे थे. तेतरी दुर्गा स्थान से जहान्वी चौक जाने वाली 14 नंबर सड़क पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी हुई थी. विक्रमशिला पुल पहुंच पथ व एनएच 31 पर जाम से आवागमन पूरी तरह से थम गया था.
जाम लगने का मुख्य कारण पुल पहुंच पथ पर भारी वाहनों की लंबी कतार व दूसरी तरफ से भाड़ी वाहनों के हो रहे परिचालन था. एनएच 31 पर ट्रकों के दो कतार लगने से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई थी. सोमवार की सुबह एनएन 31 पर जाम से तेतरी जीरोमाइल से नवगछिया बस स्टैंड जाने में सवारी वाहनों को दो घंटे लग रहे थे. तेतरी दुर्गा स्थान से जहान्वी चौक जाने वाली सड़क में भी भारी वाहनों के परिचालन से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी. जाम पर नियंत्रण पाने के लिए नवगछिया पुलिस प्रशासन पूरी तरह विफल था.