कटिहार : जिंदा जलाने के मामले में एक और पीड़िता की हुई मौत, अब तक दो बच्चों समेत हुई तीन लोगों की मौत

भागलपुर : कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के हरनागढ़ गांव में एक ही परिवार के चार लोगों को कमरे में बंद कर जिंदा जला देने की घटना में एक और पीड़िता मंजूला की मौत मंगलवार की सुबह हो गयी. वहीं, पीड़ित परिवार के मुखिया की भी हालत चिंताजनक बनी हुई है. इस घटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 10:09 AM

भागलपुर : कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के हरनागढ़ गांव में एक ही परिवार के चार लोगों को कमरे में बंद कर जिंदा जला देने की घटना में एक और पीड़िता मंजूला की मौत मंगलवार की सुबह हो गयी. वहीं, पीड़ित परिवार के मुखिया की भी हालत चिंताजनक बनी हुई है. इस घटना में अब तक कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें दो बच्चे और महिला शामिल है.वहीं, इस घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम आजमनगर पहुंची है. इसके बाद टीम घटना स्थल पर पहुंच मुआयना के बाद सबुत इक्कठा करेंगी. विदित हो कि घटना के बाद बेहतर इलाज के लिए पति-पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर लाया गया था, जहां आज पत्नी की मौत हो गयी. घटना के बाद से ही दंपती की हालत चिंताजनक बतायी जा रही थी. दोनों करीब 80 प्रतिशत तक जल चुके थे.

क्या है मामला

पीड़ित परिवार सरकारी जमीन के छोटे से हिस्से पर चाय और पकौड़े की दुकान चलाते थे. आसपास के लोगों के मुताबिक, रविवार को पीड़ित परिवार को धमकी दी गयी थी कि वे दुकान इस जमीन पर से हटा लें, नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे. वहीं, पीड़ित परिवार अपनी गरीबी की दुहाई दे रहा था. इसी बीच, रविवार देर रात दबंगों ने रात में घटना को अंजाम दिया था. आरोपितों ने परिवार के सदस्यों को रात में सोते समय घर में ही बंद कर पेट्रोल छिड़क कर घर में आग लगा दी थी. आग में गंभीर रूप से झुलस जाने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version