प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ने बताया कि बिहार के सभी सात कॉलेजों की सफलता का प्रतिशत 36.12 रहा
भागलपुर : बिहार के छात्र अपनी मेहनत व काबिलियत के दम पर में सूबे की तकनीकी शिक्षा की रूपरेखा बदल रहे हैं. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा 2018 में शामिल बिहार के एक तिहाई छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की.
बिहार के सात सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के 908 छात्र गेट परीक्षा 2018 शामिल हुए थे. रिजल्ट आने के बाद 328 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. सभी उत्तीर्ण छात्र इंजीनियरिंग के फाइनल इयर में पढ़ाई कर रहे हैं. भागलपुुर इंजीनियरिंग कॉलेज के 120 में 53 छात्र इस कठिन परीक्षा में सफल हुए. कॉलेज के प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ने बताया कि बिहार के सभी सात कॉलेज के छात्रों की सफलता का प्रतिशत 36.12 रहा. इस उपलब्धि के लिए सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों की बेहतर पढ़ाई लिखाई और शैक्षणिक वातावरण है. पूरे देश के टेक्नीकल एजुकेशन में कभी बिहार का स्थान निचले पायदान पर रहता था. आज परिदृश्य पूरी तरह पलट गया है.
केंद्र सरकार ने पत्र लिखकर बिहार की तारीफ की : भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के इकाई नेशनल प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट ने बिहार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के प्रधान सचिव अंशुली आर्या को पत्र लिखकर इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ कुमार ने बताया कि पत्र में बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों की जमकर तारीफ की गयी है. पत्र में लिखा है कि अन्य राज्यों के लिए बिहार के छात्रों ने एक आदर्श स्थापित किया है. बिहार से सीख लेने की जरूरत है.