अतिथि शिक्षक की काउंसेलिंग रद्द, फाइनल मेरिट लिस्ट 25 को

भागलपुर : जिले के प्लस टू स्कूलों में अतिथि शिक्षक बहाली के नियोजन प्रक्रिया में बदलाव से मंगलवार को 40 अभ्यर्थियों की हुई काउंसेलिंग को रद्द कर दिया गया है. मंगलवार को आवेदकों के औपबंधिक मेधा सूची को कैंसिल कर दिया गया है. जो मेधा सूची जिला स्कूल परिसर में चिपकायी गयी है, उस सूची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2018 9:43 AM
भागलपुर : जिले के प्लस टू स्कूलों में अतिथि शिक्षक बहाली के नियोजन प्रक्रिया में बदलाव से मंगलवार को 40 अभ्यर्थियों की हुई काउंसेलिंग को रद्द कर दिया गया है. मंगलवार को आवेदकों के औपबंधिक मेधा सूची को कैंसिल कर दिया गया है. जो मेधा सूची जिला स्कूल परिसर में चिपकायी गयी है, उस सूची के आधार पर अभ्यर्थियों से 16 जून तक आपत्ति मांगी जायेगी.
आपत्ति का निराकरण 20 जून तक किया जायेगा. अंतिम रूप से मेधा सूची का प्रकाशन 25 जून को किया जायेगा. मेधा सूची के आलोक में काउंसेलिंग के साथ-साथ चयनित अभ्यर्थियों से स्कूल का विकल्प 26 से 30 जून तक मांगा जायेगा. तीन जुलाई तक अतिथि शिक्षक के पद पर अभ्यर्थियों को ज्वाइन कराया जायेगा.
डीइओ मधुसूदन पासवान ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी की काउंसेलिंग की प्रक्रिया मंगलवार को जिला स्कूल परिसर में शुरू की गयी थी, लेकिन मंगलवार शाम को शिक्षा विभाग ने नियोजन प्रक्रिया में बदलाव का आदेश जारी किया. जिस सूची को जिला स्कूल परिसर में चिपकाया गया है, उसके आधार पर 16 जून तक अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी जा रही है.
पहले दिन आपत्ति दर्ज करने कम अभ्यर्थी आये
बुधवार से जिला स्कूल परिसर में आपत्ति दर्ज करने के लिए कम संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे. काउंटर पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि दोपहर एक बजे तक 15 अापत्ति जमा हुए हैं. जारी की गयी मेधासूची में कई गलती हुई है.
कुछ गलती नियोजन इकाई, तो कुछ गलती अभ्यर्थियों के द्वारा की गयी है. अभ्यर्थी मिलन कुमार ने बताया कि बीएड का सर्टिफिकेट की छायाप्रति जमा करने के बावजूद जारी मेधा सूची में इसकी चर्चा नहीं है. कई छात्रों के नाम गलत थे, तो कई अभ्यर्थी की जाति, पिता का नाम समेत कई गलती सूची में है. कर्मचारियों ने बताया कि अभ्यर्थी नेे जैसी सूचना फॉर्म में दी है, उसी आधार पर सूची जारी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version