नाथनगर : मुरारपुर में मंगलवार की शाम जमीन विवाद का मामला सुलगने व हंगामा तथा मंदिर तोड़ने के बाद बुधवार को जमीन मापी कराने सीओ और इंस्पेक्टर स्थल पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में जमीन की मापी की गयी.
सीओ सुशील कुमार ने बताया कि एक पक्ष के सिकंदर रजक ने विंदेश्वरी तांती से जमीन खरीदा है, जो मापी में मंदिर के पहले ही निकल जाती है. मंदिर की जमीन उनकी प्रतीत नहीं होती है. उधर शंकर तांती और कृष्ण तांती ने अपनी निजी जमीन मंदिर को दिया है.
सीओ ने बताया कि अबतक सिर्फ जमीन की मापी ही हो पायी है. कागजात की जांच नहीं हो पायी है. दोनों पक्षों को जमीन का पेपर लेकर बुलाया गया है. पेपर का अध्ययन कर ही आगे का फैसला किया जायेगा. बुधवार को ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त मंदिर को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया.
मुरारपुर चौक स्थित बजरंगबली के मंदिर की जमीन को सिकंदर रजक अपना बताते हुए मंदिर को तोड़फोड़ दिया था .रोकने गये ग्रामीणों के साथ मारपीट की थी. मौके पर पहुंची पुलिस को गुस्साये ग्रामीणों ने घेर लिया और जमकर हंगामा किया था. नाथनगर इंस्पेक्टर के कहने पर लोग शांत हुए थे.