Advertisement
भागलपुर : अगले सप्ताह से एप्रोच रोड एलाइमेंट सर्वे का होगा काम
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल के निर्माण की दिशा में एक और कदम बढ़ गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कंसल्टेंट एजेंसी को पुल के एप्रोच पथ के एलाइमेंट सर्वे करने का निर्देश दिया है. अगले हफ्ते उक्त एजेंसी सर्वे पर काम शुरू कर देगी. इससे पूर्व उक्त फोरलेन पुल को लेकर […]
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल के निर्माण की दिशा में एक और कदम बढ़ गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कंसल्टेंट एजेंसी को पुल के एप्रोच पथ के एलाइमेंट सर्वे करने का निर्देश दिया है. अगले हफ्ते उक्त एजेंसी सर्वे पर काम शुरू कर देगी. इससे पूर्व उक्त फोरलेन पुल को लेकर एलाइमेंट की मंजूर हो गयी है. निर्माण को लेकर मिट्टी का परीक्षण भी पूरा हो गया.
पिछले दिनों प्राधिकरण से मंजूरी के साथ संबंधित डीपीआर को कंसल्टेंट को दे दिया गया है. इस तरह जनवरी 2019 को पुल के शिलान्यास होने की दिशा में काम बढ़ रहा है. पिछले दिनों मुख्य सचिव स्तर के वीडियो कांफ्रेंस में सामानांतर पुल के एप्रोच पथ के एलाइमेंट सर्वे पर चर्चा हुई थी.
सचिव अमृत लाल मीणा ने मामले को लेकर एनएच अधिकारियों को जानकारी दी. प्राधिकरण वर्ष 2025 से फोरलेन पुल का निर्माण कार्य पूरा करने के टारगेट पर काम कर रहा है. बरारी श्मशान घाट, बीच गंगा और नवगछिया की ओर मिट्टी की जांच, सेतु पर हर पांच मिनट में वाहनों के परिचालन आदि सर्वे का काम पूरा हो चुका है.
यह है सामानांतर सेतु प्रोजेक्ट की संभावनाएं
जनवरी 2019 में फोरलेन पुल का शिलान्यास.
वर्ष 2025 में फोरलेन पुल को चालू करने की योजना.
सामानांतर सेतु के सड़क की चौड़ाई 19 मीटर.
दोनों ओर से फुटपाथ भी शामिल.
पुल का निर्माण बरारी श्मशान घाट की ओर पूरब दिशा से शुरू और नवगछिया की ओर विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ से मिलान.
समानांतर पुल के
एप्रोच पथ को बाइपास से मिलान.
पुल की संभावित लंबाई 4367 मीटर, जो नवगछिया साइड में 1139.40 लंबा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement