भागलपुर : 7800 वर्गफुट में बनी कार्यपालक अभियंता की 2.60 करोड़ की हवेली में मिले लाखों के जेवर

बांका के पीएचइडी कार्यपालक अभियंता के मिरजान स्थित घर पर निगरानी का छापा विजिलेंस डीएसपी के नेतृत्व में की गयी छापेमारी, कई सरकारी और बैंक के दस्तावेज बरामद भागलपुर : बांका में कार्यरत पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी के भागलपुर के मिरजानहाट इलाके में मौजूद घर पर विजिलेंस की टीम ने छापा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 5:00 AM
बांका के पीएचइडी कार्यपालक अभियंता के मिरजान स्थित घर पर निगरानी का छापा
विजिलेंस डीएसपी के नेतृत्व में की गयी छापेमारी, कई सरकारी और बैंक के दस्तावेज बरामद
भागलपुर : बांका में कार्यरत पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी के भागलपुर के मिरजानहाट इलाके में मौजूद घर पर विजिलेंस की टीम ने छापा मारा. छापेमारी विजिलेंस के उपाधीक्षक श्रीनारायण सिंह के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान घर में केवल कार्यपालक अभियंता की पत्नी वीणा चौधरी मौजूद थी.
देर रात तक चली छापेमारी के दौरान घर में मौजूद सरकारी कागजात और बैंक खातों के पासबुक बरामद किये गये. इसे खंगाला जा रहा था.
मामले में मनोज कुमार चौधरी, उनकी पत्नी वीणा चौधरी और बेटी एशवर्या के नाम के बैंक खातों के पासबुक मिले हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यपालक अभियंता का घर मिरजानहाट स्थित सिकंदरपुर में 11 कट्ठा यानी 7800 वर्गफुट में फैली हुआ है. पूरे घर का आकलन करने पर पता चला कि इसकी कीमत दो करोड़ साठ लाख रुपये से भी अधिक है.
छापेमारी के लिए पहुंची टीम में विजिलेंस डीएसपी के साथ इंस्पेक्टर श्याम बाबू, इंस्पेक्टर किरण पासवान, एएसआइ बच्ची देवी, एएसआइ संजय चतुर्वेदी, सिपाही राम लखन समेत कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. इसके अलावा मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमर बिश्वास, एसआइ राजेंद्र चौधरी समेत कई अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद.
गुरुवार शाम मोजाहिदपुर पुलिस के साथ मनोज कुमार चौधरी के घर पहुंची विजिलेंस की टीम ने पहुंचते के साथ कार्यपालक अभियंता की पत्नी वीणा चौधरी से पूछताछ करने लगी. घर के बारे में पूछे जाने पर उनकी पत्नी ने विजिलेंस टीम को बताया कि उक्त हवेलीनुमा घर उनका नहीं, बल्कि उनके एक रिश्तेदार का है, जबकि छापेमारी के दौरान घर में मिले कागजात से मालूम चला कि उक्त घर मनोज कुमार चौधरी के ही नाम से है.
रात भर चली छापेमारी, कई बैंकों के मिले पासबुक
गुरुवार की रात 12 बजे भी कार्यपालक अभियंता मनोज चौधरी के सिकंदरपुर स्थित उनके आवास पर पटना निगरानी की टीम ने डीएसपी श्रीनारायण सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की. निगरानी टीम के सदस्य ने बताया कि छापेमारी के दौरान पांच लाख के सोने के जेवर, 30 हजार चांदी के जेवर, 50 हजार नकद समेत 50 लाख से ज्यादा के संपत्ति की जानकारी मिली है.
आवास पर दो दर्जन से ज्यादा बैंकों के पासबुक व चेकबुक निगरानी की टीम ने जब्त किया है. वे मूलरूप से मधुबनी जिले की बेनीपट्टी के रहने वाले हैं. घर मे सिर्फ पत्नी है. टीम में इंस्पेक्टर श्याम बाबू, सत्यनारायण राम, किरण पासवान, एएसआई संजय चतुर्वेदी, बच्ची देवी समेत अन्य लोग शामिल हैं.
मोजाहिदपुर पुलिस इंस्पेक्टर सह थानेदार अमर विश्वास सहयोग कर रहे है. सदस्य ने बताया कि छापेमारी जारी है. सुबह तक चलने की संभावना है. निगरानी अधिकारियों के अनुसार कई ठिकानों पर निगरानी की अलग-अलग टीम छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version