भागलपुर : अमित व रजनी प्रिया से जुड़े लोगों की खंगाली जायेगी कुंडली

भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति की किंगपिन रही मनोरमा देवी तथा उनके बेटे अमित कुमार व रजनी प्रिया से जुड़े लोगों की कुंडली खंगाली जायेगी. सीबीआइ ने सृजन समिति के सभी पद धारकों के खिलाफ हुई पुलिस प्राथमिकी पर जांच शुरू कर दी है. अब तक सीबीआइ ने उक्त केस को अपने हाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 5:03 AM
भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति की किंगपिन रही मनोरमा देवी तथा उनके बेटे अमित कुमार व रजनी प्रिया से जुड़े लोगों की कुंडली खंगाली जायेगी.
सीबीआइ ने सृजन समिति के सभी पद धारकों के खिलाफ हुई पुलिस प्राथमिकी पर जांच शुरू कर दी है. अब तक सीबीआइ ने उक्त केस को अपने हाथ में नहीं लिया था, इस कारण समिति के पदधारक से कड़ाई से पूछताछ नहीं हो रही थी. इस कारण चर्चा का बाजार गर्म हो गया था कि सृजन मामला कुछ आरोपित सरकारी पदाधिकारी, बैंक कर्मी तक ही सीमित होकर रह गया है. इसकी जद में अब नये चेहरे नहीं आयेंगे.
पदधारकों पर यह उठ सकते हैं सवाल
समिति की किंगपिन मनोरमा देवी द्वारा सरकारी राशि के बड़े पैमाने पर अवैध निकासी का काम किया जा रहा था. किसी ने समिति द्वारा हाे रहे अनैतिक काम को लेकर न तो प्रशासन व थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया. इस तरह की कार्यप्रणाली संदेह पैदा करती है.
समिति की नियमित बैठक होने या नहीं होने के बारे में भी पदधारक ने सहकारिता विभाग में कोई आपत्ति नहीं दी. यहां तक की बैलेंस शीट पेश करने पर भी समिति के सदस्यों ने किंगपिन मनोरमा देवी से लिखित सवाल-जवाब नहीं किये. मनोरमा देवी, उसके बेटे अमित कुमार व रजनी प्रिया द्वारा गुपचुप तरीके से हो रहे घोटाले को उजागर करने का काम नहीं किया गया.
घोटाले के एवज में लाभ लेने वालों पर होगी कार्रवाई : सृजन समिति की मनोरमा देवी द्वारा घोटाला करने व उससे लाभ कमाने वालों पर भी कार्रवाई होनेवाली है. सीबीआइ सूत्र के मुताबिक, समिति सदस्यों के पैतृक संपत्ति से लेकर उनकी आय-व्यय पर भी चर्चा करेंगे. इस दौरान व्यवसाय के बारे में भी पूछा जायेगा.
तत्कालीन डीएम की रिपोर्ट पर सहकारिता विभाग ने पायी थी चूक
सहकारिता विभाग ने पाया कि ऑडिट में अनिवार्य रूप से उल्लेख करनेवाले बिंदुओं का उल्लंघन किया. सीए फर्म ने जानबूझ कर मामले को नजरअंदाज किया.

Next Article

Exit mobile version