ऑडियोलॉजिस्ट पर लगाया छेड़खानी का आरोप

इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग मैसूर ने मायागंज अस्पताल के इएनटी के विभागाध्यक्ष को दिये जांच के आदेश भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, मायागंज के इएनटी विभाग की महिला टेक्निशियन ने ऑडियोलॉजिस्ट नंदन कुमार वर्मा पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया. इसे लेकर पीड़िता ने इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग, मैसूर को ईमेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2018 4:17 AM

इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग मैसूर ने मायागंज अस्पताल के इएनटी के विभागाध्यक्ष को दिये जांच के आदेश

भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, मायागंज के इएनटी विभाग की महिला टेक्निशियन ने ऑडियोलॉजिस्ट नंदन कुमार वर्मा पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया. इसे लेकर पीड़िता ने इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग, मैसूर को ईमेल करके शिकायत की. वहां से इएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष को जांच के आदेश दिये गये.
दोनों का लिया पक्ष, आरोप सही पाने पर होगी कार्रवाई : एएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वरुण कुमार ठाकुर, डॉ एसपी सिंह, आइ विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ उमाशंकर सिंह एवं डॉ पम्मी राय ने शुक्रवार को दोनों पक्षों का बयान लिया. पीड़िता अपनी मां के साथ पहुंची थी. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह डिप्लोमा कर रही थी, तभी से वह बुरी नजर रखता था. जब 25 अप्रैल 2017 को ज्वाइन की तो उसकी हरकत बढ़ गयी. वह कभी हाथ पकड़ कर डांस करने लगता था,
कभी छेड़खानी करता था. विभिन्न प्रकार से टॉर्चर भी करता था. इस दौरान अश्लील शब्द का भी प्रयोग करता था. नौ सितंबर से 31 मई तक 20 बार हरकत कर चुका है. चार जून को इसकी शिकायत डॉ वरुण कुमार ठाकुर से की. साथ ही मैसूर भी शिकायत भेज दी.

Next Article

Exit mobile version