एसपी ने एसडीपीओ से पूछा शो-कॉज
Advertisement
एसपी ने बौंसी व बाराहाट थानाध्यक्ष को िकया सस्पेंड
एसपी ने एसडीपीओ से पूछा शो-कॉज डीएसपी के चालक व गोपनीय रीडर को भी किया निलंबित बर्खास्तगी की अनुशंसा बांका : अवैध बालू व्यापार से लगातार वर्दीधारी की सांठगांठ की पोल खुल रही है. ताजा उद्भेदन बौंसी व बाराहाट थानाध्यक्ष के रूप में शुक्रवार को हुआ है. एसपी चंदन कुशवाहा ने अवैध बालू व्यापार रोकथाम […]
डीएसपी के चालक व गोपनीय रीडर को भी किया निलंबित बर्खास्तगी की अनुशंसा
बांका : अवैध बालू व्यापार से लगातार वर्दीधारी की सांठगांठ की पोल खुल रही है. ताजा उद्भेदन बौंसी व बाराहाट थानाध्यक्ष के रूप में शुक्रवार को हुआ है. एसपी चंदन कुशवाहा ने अवैध बालू व्यापार रोकथाम में लापरवाही व पासिंग गिरोह से सांठगांठ के आरोप में बौंसी थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान व बाराहाट थानाध्यक्ष प्रवेश भारती को निलंबित कर दिया है. वहीं बालू माफिया के इशारे पर काम करने वाले एसडीपीओ के वाहन चालक सह होमगार्ड पंचानंद दर्वे व एसडीपीओ के गोपनीय रीडर प्रमोद कुमार को सस्पेंड करते हुए सेवा
अवैध बालू उत्खनन…
बर्खास्तगी की अनुशंसा भी कर दी है. एसपी ने एसडीपीओ से भी स्पष्टीकरण पूछते हुए अविलंब जवाब तलब किया है. एसपी को शिकायत मिली थी की बौंसी, बाराहाट व बांका एरिया में बड़े पैमाने पर अवैध बालू का धंधा हो रहा. इसकी रोकथाम के बजाय पुलिस पदाधिकारी भी उसमें संलिप्त हैं. एसपी की जांच में बौंसी व बाराहाट में बालू का अवैध व्यापार पकड़ में आया. अलबत्ता, एसपी ने अविलंब निलंबन की कार्रवाई करते हुए विभागीय जांच की भी अनुशंसा कर दी है. पुलिस प्रशासन के सूत्र के मुताबिक इलाके में हो रहे अवैध बालू व्यापार का तार सीधे एसडीपीओ कार्यालय से जुड़ा हुआ है. एसडीपीओ के गोपनीय रीडर व चालक इसके मजबूत माध्यम थे.
वर्दीधारियों ने अवैध बालू लदे वाहन को एरिया पार कराने का ले रखा है ठेका
एसपी की मुश्किल अवैध बालू व्यापार रोकने में सबसे बड़ी यह है कि वर्दीधारी भी इस धंधे में कूद गये हैं. इसकी वजह से वास्तविक नकेल नहीं कसी जा रही है. हालांकि जहां कहीं भी पुलिस की संलिप्ता की भनक एसपी को लग रही है, वे सीधे कार्रवाई से भी नहीं चूक रहे हैं. मसलन, यह भी कहा जा सकता है कि एसपी एक-एक कर वर्दी के आड़ में छिपे भ्रष्ट अफसर को ढूंढ़ कर निकाल रहे हैं. एसपी को खबर मिली थी की बौंसी, बाराहाट, रजौन व बांका क्षेत्र अवैध बालू लदे वाहन थानाध्यक्ष पैसे लेकर पास कराते थे. ऐसा भी मान सकते हैं कि माफिया से प्रत्येक गाड़ी के हिसाब से राशि फिक्स था.
एसपी ने जांच के लिए गठित की दो सदस्यीय टीम : बालू अवैध व्यापार में पुलिस अधिकारी व कर्मियों के साथ अन्य लोगों की संलिप्ता की जांच के लिए एसपी ने विशेष रूप से जांच टीम गठित की है. इसमें एसडीओ मनोज कुमार चौधरी व मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार को शामिल किया गया है.
प्रभात खबर प्रमुखता से उठाता रहा है मामला
अवैध बालू उत्खनन व व्यापार को रोकने में संबंधित थानाध्यक्ष की लापरवाही व संलिप्ता मिली है. इसके आलोक में प्रारंभिक जांच के उपरांत निलंबन की कार्रवाई की गयी. डीएसपी के वाहन चालक व गोपनीय रीडर भी माफिया से जुड़े पाये गये हैं, इन्हें भी सस्पेंड करते हुए बर्खास्तगी के लिए लिखा गया है. इसके आगे की जांच के लिए टीम गठित कर दी गयी है.
चंदन कुशवाहा, एसपी, बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement