दहेज के लिए बहू बेटे को पीट कर घर से निकाला

नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर में दहेज के लिए विवाहिता और साथ में उसके पति को भी घरवालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है. राजेश आनंद ने अंतरजातीय विवाह किया है. उसके माता-पिता, बड़‍े भाई व भाभी उसकी पत्नी को मायके से पांच लाख रुपये दहेज में लाने को कह रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2018 6:16 AM
नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर में दहेज के लिए विवाहिता और साथ में उसके पति को भी घरवालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है. राजेश आनंद ने अंतरजातीय विवाह किया है. उसके माता-पिता, बड़‍े भाई व भाभी उसकी पत्नी को मायके से पांच लाख रुपये दहेज में लाने को कह रहे हैं. पीड़ित राजेश ने अपनी मां अहिल्या देवी, पिता कृष्णदेव यादव, भाई राकेश रौशन सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस जांच कर रही है. राजेश ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है. शनिवार की रात घरवालों ने घर के ग्रिल में ताला लगा दिया और सभी ने मिलकर विवाहिता की पिटाई कर दी, जिससे वह जख्मी हो गयी. इस दौरान उसकी गला दबा कर हत्या करने का भी प्रयास किया गया. उसकी गले की हड्डी, हाथ व पैर में फैक्चर हो गया है. महिला का सिर फोड़ दिया है. पत्नी को बचाने गए राजेश आनंद उर्फ संतोष को भी पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. आसपास के लोगों ने बीचबचाव कर दोनों को बचाया. वही लोग दोनों को इलाज के लिए पीएचसी ले गये. वहां से फोन पर भवानीपुर पुलिस को सूचना दी.

Next Article

Exit mobile version