पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मार कर 10 लाख की लूट

नारायणपुर (भागलपुर) : नारायणपुर में एनएच 31 पर झिलिया बासा के समीप चार अपराधियों ने नारायणपुर के भगवान पेट्रोल पंप के कर्मी को गोली मार कर 10 लाख 33 हजार रुपये लूट लिये. घटना के तुरंत बाद गंभीर रूप से घायल कर्मी नारायणपुर के ही चौहद्दी निवासी बंटी भगत को नारायणपुर पीएचसी में भर्ती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2018 5:09 AM

नारायणपुर (भागलपुर) : नारायणपुर में एनएच 31 पर झिलिया बासा के समीप चार अपराधियों ने नारायणपुर के भगवान पेट्रोल पंप के कर्मी को गोली मार कर 10 लाख 33 हजार रुपये लूट लिये. घटना के तुरंत बाद गंभीर रूप से घायल कर्मी नारायणपुर के ही चौहद्दी निवासी बंटी भगत को नारायणपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. नारायणपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

खून काफी बह जाने के कारण उसकी स्थिति नाजुक है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, राजमार्ग स्थित भगवान पेट्रोल पंप के संचालक पीरपैंती निवासी रंजीत गुप्ता अपने दो कर्मियों के साथ उक्त रकम को बैंक जमा करने जा रहे थे. रंजीत गुप्ता की मोटरसाइकिल पर कर्मी शाहपुर निवासी अजय साह भी थे.

रकम का थैला अजय साह के पास ही था. दूसरी तरफ पेट्रोल पंप का दूसरा कर्मी नारायणपुर के चौहद्दी निवासी बंटी भगत पीछे से मोटरसाइकिल से रंजीत गुप्ता को फॉलो करते हुए बैंक जा रहे थे. झिलिया बासा के पास पीछे से दो मोटरसाइकिलों पर चार अपराधियों ने ओवरटेक कर रंजीत गुप्ता की मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. धक्का लगते ही दोनों गिर गये. इसके बाद अपराधियों ने जैसे ही झोला झपटना चाहा कि तब तक पीछे से बंटी भगत आ धमके. थैला छीनने के क्रम में अपराधियों ने रंजीत गुप्ता को गोली मारी, लेकिन गोली बंटी

भगत को लग गयी.

Next Article

Exit mobile version