profilePicture

तपि‍श का तांडव, घर से निकलना हुआ मुश्किल

सबौर : गर्मी और तपिश के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. 10 जून से जारी हीट वेब से फिलवक्त राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. हालांकि बिहार के जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, गया, नालंदा आदि जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश हुई है. लेकिन भागलपुर और उसके आसपास में बारिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2018 5:55 AM
an image
सबौर : गर्मी और तपिश के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. 10 जून से जारी हीट वेब से फिलवक्त राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. हालांकि बिहार के जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, गया, नालंदा आदि जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश हुई है. लेकिन भागलपुर और उसके आसपास में बारिश के आसार
नहीं हैं. मॉनसून 12 जून को बंगाल में दस्तक देने के बाद स्थिर है. इस कारण बिहार में मॉनसून आने में लेट हो सकता है. 23 जून के बाद ही मॉनसून आने के आसार हैं. विगत 10 दिनों से तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस के करीब रह रहा है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नॉडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 37.9, न्यूनतम 26.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया. 80 प्रतिशत आद्रता के साथ 7.6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से नॉर्थ–इस्ट हवा चल रही है. उन्होंने बताया कि जुलाई से सितंबर तक अच्छी बारिश होने के आसार हैं.

Next Article

Exit mobile version