बिजली रहते अंधेरे में शहरवासी
भागलपुर: शहर के लायक जितनी बिजली मिल रही है, उतनी आपूर्ति नहीं हो रही है. यह सिलसिला पिछले 10 दिनों से चल रहा है. अक्सर शाम होने के बाद शहर अंधेरे में डूब जाता है और पूरी रात बिजली कट-कट कर मिलती है. दरअसल, लोकल फॉल्ट ने बिजली संकट बढ़ा दी है. शनिवार को सिविल […]
भागलपुर: शहर के लायक जितनी बिजली मिल रही है, उतनी आपूर्ति नहीं हो रही है. यह सिलसिला पिछले 10 दिनों से चल रहा है. अक्सर शाम होने के बाद शहर अंधेरे में डूब जाता है और पूरी रात बिजली कट-कट कर मिलती है. दरअसल, लोकल फॉल्ट ने बिजली संकट बढ़ा दी है.
शनिवार को सिविल सजर्न विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति होने वाला फीडर को पूरे दिन कट-कट कर बिजली मिली. शाम करीब चार बजे भी शट डाउन लिया गया. यही हाल घंटा घर फीडर का रहा. आधा-आधा घंटा करके कई बार बिजली को बंद रखा गया. दोनों फीडर को निर्बाध आपूर्ति नहीं होने से भीखनपुर, मुंदीचक, घंटा घर, आदमपुर, मानिक सरकार चौक तक के लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा.
इधर, बरारी विद्युत उपकेंद्र के कंट्रोल रूम का कहना है कि फीडरों को निर्बाध आपूर्ति हुई है, लेकिन उपभोक्ताओं की मानें तो हर दो घंटे पर आधा घंटे की कटौती की गयी है. मायागंज विद्युत उपकेंद्र के कंट्रोल रूम का कहना है कि शाम छह बजे के बाद केवल मायागंज फीडर कुल 55 मिनट के लिए अलग-अलग समय में दो बार शट डाउन लिया गया है. लेकिन उपभोक्ताओं की मानें तो जेएलएनएमसीएच, मायागंज व आदमपुर फीडर को पूरे दिन कट-कट कर बिजली मिलती रही है. दक्षिणी शहर में भी बिजली संकट गहराया रहा. हर घंटे-दो घंटे पर बिजली ट्रिप कर रही थी और लोग परेशान हो रहे थे. बता दें कि अलीगंज विद्युत उपकेंद्र से मिरजानहाट व विक्रमशिला फीडर को आपूर्ति होती है, तो ही दक्षिणी शहर को बिजली मिलती है. इस संबंध में फ्रेंचाइजी कंपनी के सीओओ श्री दास से बात करने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने फोन रिसीव किया और कहा कि वे मीटिंग में है.