Advertisement
भीषण गर्मी व ऊमस ने किया बेहाल, पसीने से तरबतर लोग, बारिश का है इंतजार
भागलपुर/ सबौर : भीषण गर्मी और तपिश से शहर के लोग परेशान हैं. जरूरी काम को लेकर सड़क पर निकल रहे लोगों की हालत चिलचिलाती धूप से बिगड़ रही है. पसीने से तरबतर लोग सड़क पर पेड़ की छाया में खड़े होकर राहत लेने की कोशिश कर रहे हैं. मंगलवार को दिनभर गर्मी के बाद […]
भागलपुर/ सबौर : भीषण गर्मी और तपिश से शहर के लोग परेशान हैं. जरूरी काम को लेकर सड़क पर निकल रहे लोगों की हालत चिलचिलाती धूप से बिगड़ रही है. पसीने से तरबतर लोग सड़क पर पेड़ की छाया में खड़े होकर राहत लेने की कोशिश कर रहे हैं. मंगलवार को दिनभर गर्मी के बाद शाम के समय मौसम ने करवट बदला. घने बादल और हवा चलने से लोगों की हल्की राहत मिली. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई.
जिला प्रशासन ने मंगलवार देर रात तक बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. फिलहाल, झमाझम बारिश नहीं होने से भीषण गर्मी से बेहाल लोगों को निराशा हाथ लगी. स्कूल में गर्मी छुट्टी की अवधि 20 जून तक तय है. एेसे में बच्चों के अभिभावक मौसम के तल्ख मिजाज को लेकर परेशान हो रहे हैं. अभिभावक कह रहे जबतक मानसून की बारिश शुरू नहीं होती है, स्कूल बंद ही रहे. इससे छोटे-छोटे बच्चों को काफी राहत मिलेगी.
सामान्य से चार डिग्री अधिक तापमान: मौसम विभाग के अनुसार भागलपुर में मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा नहीं चलने और 81 प्रतिशत ऊमस के कारण लोगों को जल वाष्प से जलन का एहसास हुआ. सामान्य से अधिकतम तापमान चार डिग्री बढ़ा था.न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
पूर्वी बिहार में तीन दिन बाद मानसून सक्रिय होगा
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से मानसून के बादल नॉर्थ इस्ट इलाके में अटका है. असम व इससे सटे राज्यों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं, जबकि पूर्वी बिहार में सूखे जैसे हालात हैं. तीन दिन बाद बंगाल की खाड़ी में मानसून सिस्टम विकसित होकर भागलपुर, बांका व मुंगेर के आसपास पहुंचकर बारिश करा सकता है. 22 जून के बाद बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती सिस्टम विकसित होगा. इसके चलते बिहार के अधिकांश हिस्से में झमाझम बारिश की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement