मौलानाचक में मामा ने भांजे पर किया हमला, घायल भांजा मायागंज में भर्ती
भागलपुर : जमीनी विवाद और आपसी लेन देन में विवाद के कारण बुधवार देर शाम मोजाहिदपुर थाना के मौलानाचक निवासी मो फिरोज के पुत्र आतिफ उर्फ अतीमूल को बम मार दिया गया. बम मारने का आरोप इसी मोहल्ला निवासी मो टिकला उर्फ टिकिया और आफरीदी पर लगा है. टिकला आतिफ का मामा है. पुलिस ने […]
भागलपुर : जमीनी विवाद और आपसी लेन देन में विवाद के कारण बुधवार देर शाम मोजाहिदपुर थाना के मौलानाचक निवासी मो फिरोज के पुत्र आतिफ उर्फ अतीमूल को बम मार दिया गया. बम मारने का आरोप इसी मोहल्ला निवासी मो टिकला उर्फ टिकिया और आफरीदी पर लगा है. टिकला आतिफ का मामा है. पुलिस ने घटना स्थल से बम के अवशेष को बरामद किया है. वहीं आरोपित घटना को अंजाम देकर फरार है. आतिफ मैकेनिक है ओर मोहद्धीनगर में अपनी दुकान चलाता है.
आतिफ ने पुलिस को बताया बुधवार देर शाम घर के समीप हमारे बाइक के सामने टिकला और आफरीदी आ गया. दोनों ने हमें बाइक से उतार कर मारपीट करना आरंभ कर दिया. विरोध करने पर मुझे इन दोनों ने मिल कर पास के ही जंगल में ले जाने का प्रयास करने लगे. हम भागने लगे. तभी पीछे से टिकला ने मेरे ऊपर बम फेंक दिया. इसके बाद अंधेरे का फायदा उठा दोनों भाग गये. आगे इसने बताया टिकला रिश्ते में मेरा मामा है. कई साल से पुश्तैनी जमीन की हिस्सेदारी को लेकर हमारा विवाद उस से चल रहा है. इसी बीच कुछ दिन पहले टिकला ने हमसे साइलेंसर लिया था. इसका पैसा मांगने पर वह मारपीट पर उतारू हो जाता था. कई बार इसने हमें धमकी भी दिया था.
दूसरी ओर पुलिस ने घटना स्थल से बम का अवशेष बरामद किया है. जिस बाइक से आतिफ अपने घर आ रहा था उसमें भी बम का निशान मिला है. मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर ने बताया मामले की जांच जारी है. दो लोगों पर आरोप लगाया गया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.