कटरिया रेलवे स्टेशन मास्टर को मारी गोली, आरपीएफ जवान को भी पीटा
नवगछिया : सोनपुर रेल मंडल के रेल थाना नवगछिया अंतर्गत कटरिया रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम में मंगलवार की देर रात करीब 1:10 बजे अपराधियों ने घुस कर स्टेशन मास्टर ऋषिकेश कुमार (40) काे गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अपराधियों ने स्टेशन पर तैनात आरपीएफ पोस्ट के जवान मनोहर […]
नवगछिया : सोनपुर रेल मंडल के रेल थाना नवगछिया अंतर्गत कटरिया रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम में मंगलवार की देर रात करीब 1:10 बजे अपराधियों ने घुस कर स्टेशन मास्टर ऋषिकेश कुमार (40) काे गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अपराधियों ने स्टेशन पर तैनात आरपीएफ पोस्ट के जवान मनोहर लाल यादव को लाठी-डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अपराधियों ने जवान को निशाना बना कर ही गोली चलायी थी, जो स्टेशन मास्टर को लग गयी. अपराधी छह-सात की संख्या में थे. सभी हथियारों से लैस थे.
घटना को अंजाम देकर अपराधी कटरिया रेलवे स्टेशन के पास से सधुआ बाजार के रास्ते उत्तर दिशा की ओर निकल गये. गंभीर हालत में स्टेशन मास्टर को रेलकर्मी भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल ले गये, जहां उनका इलाज चल रहा है. स्टेशन मास्टर पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के सौरा बाजार के रहनेवाले हैं.
क्या कहते हैं रेल एसपी
रेल एसपी दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि स्टेशन मास्टर को गोली मारने और आरपीएफ जवान के साथ मारपीट की घटना काफी गंभीर है. स्टेशन की सुरक्षा बढ़ायी जायेगी. घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.