Advertisement
भीषण गर्मी में उबले बच्चे, अब 23 जून तक आठवीं तक की कक्षाएं स्थगित
भागलपुर : गुरुवार को स्कूल पहुंचे छोटे छोटे बच्चे भीषण गर्मी और उमस के कारण बेहाल हो गये. स्कूल में 11 बजे के बाद जब छुट्टी हुई, उस समय शहर का तापमान 39 डिग्री के करीब पहुंच गया. छात्रों को घर पहुंचने तक चिलचिलाती धूप के कारण खूब परेशानी हुई. अभिभावकों और छात्रों की परेशानी […]
भागलपुर : गुरुवार को स्कूल पहुंचे छोटे छोटे बच्चे भीषण गर्मी और उमस के कारण बेहाल हो गये. स्कूल में 11 बजे के बाद जब छुट्टी हुई, उस समय शहर का तापमान 39 डिग्री के करीब पहुंच गया. छात्रों को घर पहुंचने तक चिलचिलाती धूप के कारण खूब परेशानी हुई. अभिभावकों और छात्रों की परेशानी काे देखते हुए डीएम प्रणव कुमार ने 23 जून तक स्कूलों में 8वीं तक की कक्षा स्थगित करने का आदेश गुरुवार को जारी किया. यह आदेश सरकारी और निजी स्कूलों पर प्रभावी होगा. 23 जून को शनिवार है, रविवार की छुट्टी के बाद बच्चे अब सोमवार को स्कूल आयेंगे. वहीं सरकारी और निजी स्कूलों में 8वीं से ऊपर सभी कक्षाओं का पठन पाठन 11 बजे तक ही चलेगा.
इधर, गुरुवार को गर्मी छुट्टी की मियाद समाप्त होने के बाद स्कूल पहुंचे बच्चे को पढ़ाई में खूब परेशानी हुई. स्कूल में छुट्टी होने के बाद बस, ऑटो व पैदल अपने घर जा रहे बच्चे गर्मी में उबल गये. शहर के सभी प्राइवेट स्कूल के बाहर खड़े अभिभावकों ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर स्कूल खुल गये हैं. चिलचिलाती धूप में छोटे छोटे बच्चे कुम्हला गये हैं.
छुट्टी के समय अपने बच्चों को लेने आई महिलाएं काफी गुस्से में थी. महिलाओं ने बताया कि पटना, मुंगेर समेत कई जिले में गर्मी के कारण स्कूल बंद कर दिये गये हैं. गुरुवार को सरकारी स्कूलों में आधे से भी कम छात्र छात्राएं पढ़ाई करने पहुंचे. कई स्कूलों में योग दिवस को लेकर योग शिविर का आयोजन किया गया था. जिला स्कूल परिसर में कई स्कूल के बच्चों को शिविर में आमंत्रित किया गया था. योग शिविर के बाद थके हारे छात्रों ने दोबारा स्कूल जाने से मना कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement