अनाज कारोबारी पर एमओ ने कराया मामला दर्ज
गिरफ्तार कारोबारी के पुत्र व टेंपो चालक को भेजा न्यायिक हिरासत में सुलतानगंज : शाहाबाद में बिना लाइसेंस के राइस मिल में चल रहे अनाज का कालाबाजारी का भंडाफोड़ पूरी तरह कर लिया गया है. इस मामले में प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रामविलास यादव ने मिल मालिक झाड़ी लाल साह, उनके पुत्र व टेंपो चालक […]
गिरफ्तार कारोबारी के पुत्र व टेंपो चालक को भेजा न्यायिक हिरासत में
सुलतानगंज : शाहाबाद में बिना लाइसेंस के राइस मिल में चल रहे अनाज का कालाबाजारी का भंडाफोड़ पूरी तरह कर लिया गया है. इस मामले में प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रामविलास यादव ने मिल मालिक झाड़ी लाल साह, उनके पुत्र व टेंपो चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. गुरुवार को इस मामले में टेंपो चालक राजेश कुमार व मिल मालिक के पुत्र धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था, जिसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसडीएम ने टेंपो चालक राजेश कुमार को गुरुवार को 20 बोरा गेहूं किराना दुकान राजकुमार चौधरी के पास बेचते पकड़ा. टेंपो चालक की निशानदेही पर एसडीएम ने शाहाबाद के झाड़ी लाल साह के यहां छापेमारी की, तो काफी मात्रा में अरवा चावल व गेहूं को जब्त किया. एमओ ने बताया कि 116 बोरा गेहूं जिसका वजन 58 क्विंटल 10 किलो है.
जबकि 90 बोरा चावल, जिसका वजन 44 क्विंटल 80 किलो पाया गया. अनाज का मापतौल कर बागबाड़ी गोदाम भेज दिया गया. कारोबारी जिस मिल में अनाज का स्टॉक किया था. उस मिल का लाइसेंस नहीं है. मिल के अंदर कई और कारोबार होने की जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस गहन जांच-पड़ताल कर रही है. पिछले कई वर्षों से मिल के अंदर सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने का चर्चा आसपास इलाके में हो रही थी.स्थानीय प्रशासन छापेमारी करने की पहल कभी भी नहीं की. सुलतानगंज में लगातार सरकारी अनाज की कालाबाजारी का मामला उजागर हो रहा है. एसडीएम के छापेमारी के बाद सुलतानगंज के आसपास इलाके के मिल संचालक में हड़कंप मच गया है. एमओ ने बताया कि सरकारी अनाज की हेराफेरी करने वाले पर पैनी नजर रखी जा रही है. लगातार इसकी जांच-पड़ताल की किया जा रही है.