वट-सावित्री : 40 रुपये जोड़ा बिक रहा है डलिया

भागलपुर : 28 मई को होने वाले अखंड सुहाग का पर्व वट सावित्री व्रत को लेकर महिलाओं ने खरीदारी शुरू कर दी. इसे लेकर श्रृंगार, कपड़े व पूजन सामग्री की दुकानें सज गयी है और बाजार में रौनक बढ़ गयी है. बाजार में खास कर महिलाओं की भीड़ बढ़ने लगी है. महिलाएं मेहंदी से लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2014 6:48 AM

भागलपुर : 28 मई को होने वाले अखंड सुहाग का पर्व वट सावित्री व्रत को लेकर महिलाओं ने खरीदारी शुरू कर दी. इसे लेकर श्रृंगार, कपड़े व पूजन सामग्री की दुकानें सज गयी है और बाजार में रौनक बढ़ गयी है. बाजार में खास कर महिलाओं की भीड़ बढ़ने लगी है. महिलाएं मेहंदी से लेकर सोलह श्रृंगार के सामान खरीद रही हैं.

महिलाएं साड़ी, चुनरी व श्रृंगार का सामान, डलिया आदि की खरीदारी कर रही हैं. उषा व स्मिता ने बताया मेहंदी 50 से 5000 रुपये तक की है. ज्यादातर महिलाएं 50- 100 रुपये तक की मेहंदी से हाथ सजवा रही हैं. डलिया 20-40 रुपये जोड़ा बिक रहा है. इस पर्व में पांच तरह के मौसमी फल चढ़ाने की मान्यता है. फल बाजार में भी फल दुकानदारों ने फल का स्टॉक बढ़ा लिया है. लहठी खरीदने आयी सरिता सिंह ने बताया पर्व-त्योहार में लाह की चूड़ी पहनना शुभ होता है. सुहाग के इस पर्व में तो इसका खास महत्व है.

Next Article

Exit mobile version