बदला जायेगा एक्शपेंशन ज्वाइंट

भागलपुर : लोहिया पुल के टूटे एक्सपेंशन को बदलने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर ने लिया है. यह काम जल्द ही होगा. टूटे एक्शपेंशन को बदलने के लिए पुल से आवागमन भी बंद की जायेगी. इसके लिए पुलिस की मदद ली जायेगी. वर्तमान में डीएम के निर्देश पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2014 6:49 AM

भागलपुर : लोहिया पुल के टूटे एक्सपेंशन को बदलने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर ने लिया है. यह काम जल्द ही होगा. टूटे एक्शपेंशन को बदलने के लिए पुल से आवागमन भी बंद की जायेगी. इसके लिए पुलिस की मदद ली जायेगी. वर्तमान में डीएम के निर्देश पर अस्थायी तौर पर पुल को चलने योग्य बनाया गया है. एक्सपेंशन ज्वाइंट को दुरुस्त करने के लिए स्टील का रड व बेल्डिंग कराने की आवश्यकता है.

यह काम जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर अखबार ने ‘चिप्पी साट टूटे एक्शपेंशन को छुपाया’ खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिस पर राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर के इंजीनियर ने संज्ञान लिया है. इससे पहले मरम्मत कराने की योजना बनी थी और निरीक्षण भी किया गया था. लेकिन आचार संहिता के कारण मरम्मत कार्य नहीं हो सका. इसके बाद प्रभात खबर अखबार ने एक्शपेंशन ज्वाइंट टूटने पर पुल किस तरह से खतरनाक हो गयी है जैसी खबर प्रकाशित कर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश की.

अधिकारियों ने एक्सपेंशन ज्वाइंट को दुरुस्त करने के बजाय उन्हें मेटेरियल से भर कर छुपाने का प्रयास किया गया. फिर से खबर प्रकाशित होने पर एक्शपेंशन ज्वाइंट के रड को बदल कर दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version