8102 परीक्षार्थी हुए शामिल

भागलपुर : कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को जिले के 13 केंद्रों पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. परीक्षा प्रथम पाली सुबह 11 से दोपहर 1.15 बजे तक चले. इसमें 8102 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि उच्च विद्यालय सबौर, टीएनबी लॉ कॉलेज, एसएम कॉलेज, इंटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2014 6:49 AM

भागलपुर : कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को जिले के 13 केंद्रों पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. परीक्षा प्रथम पाली सुबह 11 से दोपहर 1.15 बजे तक चले. इसमें 8102 परीक्षार्थी शामिल हुए.

जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि उच्च विद्यालय सबौर, टीएनबी लॉ कॉलेज, एसएम कॉलेज, इंटर स्तरीय जिला स्कूल, मारवाड़ी पाठशाला, मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय, टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल, महादेव सिंह महाविद्यालय, टीएनबी कॉलेज, बीएन कॉलेज, मुसलिम कॉलेज व राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया.

किसी भी केंद्र से किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. इधर, परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि गणित व भौतिकी विज्ञान से पूछे गये प्रश्न तोड़ा कठिन थे. समय के अभाव के कारण कुछ प्रश्न का जवाब नहीं दे पाये. बावजूद इसके परीक्षा अच्छा गया है.

Next Article

Exit mobile version