बच्चेदानी की गांठ अब दवा से ही हो जायेगी खत्म

भागलपुर : देश की चालीस प्रतिशत महिलाएं बच्चेदानी में गांठ होने से परेशान है. इससे महिला गर्भधारण नहीं कर पाती है. आधुनिक चिकित्सा प्रणाली में इस रोग को दूर करने के लिए अब दवाई उपलब्ध हो गया है. ये बातें शनिवार को आइएमए की ओर से आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2018 4:38 AM

भागलपुर : देश की चालीस प्रतिशत महिलाएं बच्चेदानी में गांठ होने से परेशान है. इससे महिला गर्भधारण नहीं कर पाती है. आधुनिक चिकित्सा प्रणाली में इस रोग को दूर करने के लिए अब दवाई उपलब्ध हो गया है. ये बातें शनिवार को आइएमए की ओर से आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद डॉ प्रतिभा सिंह ने कहीं.

आगे इन्होंने कहा कि, पहले ऑपरेशन कर इस गांठ को चिकित्सक बच्चादानी से निकालते थे. अब इसकी दवा उपलब्ध होने से गांठ का आकार धीरे धीरे घटने लगता है. कुछ माह के बाद पूरी तरह से गांठ खत्म हो जाता है. इस बीमारी की शिकार महिलाएं पहले मां नहीं बन पाती थी. इस बीमारी के शिकार महिलाओं के पेट में दर्द होता है और खून भी ज्यादा निकलता है. नयी दवाई से महिलाओं की समस्या काफी हद तक दूर हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version