सफाई में भागलपुर पिछड़ा, कटिहार नंबर वन
भागलपुर : एक साल में स्मार्ट सिटी के कार्यों में शून्य अंक के साथ राष्ट्रीय स्तर पर भागलपुर स्मार्ट सिटी काफी पिछड़ गया है. भागलपुर को राष्ट्रीय स्तर पर 456वां रैंक प्राप्त हुआ है. वहीं पड़ोसी जिला कटिहार बिहार में नंबर वन पर पहुंच गया है. शनिवार को केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की […]
भागलपुर : एक साल में स्मार्ट सिटी के कार्यों में शून्य अंक के साथ राष्ट्रीय स्तर पर भागलपुर स्मार्ट सिटी काफी पिछड़ गया है. भागलपुर को राष्ट्रीय स्तर पर 456वां रैंक प्राप्त हुआ है. वहीं पड़ोसी जिला कटिहार बिहार में नंबर वन पर पहुंच गया है. शनिवार को केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की सूची जारी कर दी. बिहार में दूसरे नंबर पर पटना व तीसरे नंबर पर किशनगंज है. स्मार्ट सिटी में शामिल बिहारशरीफ को राष्ट्रीय स्तर पर 398 व सूबे में 14वां रैंक मिला है. बिहार में पांचवें नंबर पर मुंगेर, छठे नंबर पर औरंगाबाद है.
चार जनवरी से 10 मार्च के बीच स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता हुई थी. एक माह तक प्रतियोगिता का दौर चला था, लेकिन सर्वेक्षण के लिए केंद्रीय टीम फरवरी के प्रथम सप्ताह में पहुंची थी. इस दौरान कुल 4000 अंकाें की प्रतियोगिता हुई थी. प्रतियोगिता के दौरान टीम शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को देखने के साथ ऑनलाइन लोगों से हां और नहीं में सवालों का जवाब लिया था.