Advertisement
भागलपुर-किऊल रेलखंड पर पूर्ववत चलेगी ट्रेन, नहीं होगा कोई बदलाव
भागलपुर : भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनें पूर्ववत ही चलेंगी. इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. जमालपुर में बन रहे पूर्व रेलवे का सबसे पहला सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग सीआरआरआइ सिस्टम को लेकर फिलहाल नन इंटरलॉकिंग एनआइ वर्क टल गया है. दरअसल, मालदा रेल डिवीजन ने जो 24 जून से 25 अप्रैल तक नन इंटरलॉकिंग एनआइ वर्क […]
भागलपुर : भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनें पूर्ववत ही चलेंगी. इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. जमालपुर में बन रहे पूर्व रेलवे का सबसे पहला सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग सीआरआरआइ सिस्टम को लेकर फिलहाल नन इंटरलॉकिंग एनआइ वर्क टल गया है. दरअसल, मालदा रेल डिवीजन ने जो 24 जून से 25 अप्रैल तक नन इंटरलॉकिंग एनआइ वर्क कराने का प्रस्ताव भेजा था, उसे मंजूरी नहीं दी गयी.
अगर मंजूरी मिलती तो कई ट्रेनें रद्द हो जाती और कई ट्रेनों का रूट बदल कर चलाया जाता. इसके टलने से रेलयात्रियों को राहत मिलेगी. मालदा रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय कुमार भगत ने शनिवार को बताया कि इस रेलखंड पर चलने वाली तमाम यात्री ट्रेनों का परिचालन यथावत रहेगा.
उन्होंने कहा कि जमालपुर में बन रहे सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम के कार्य प्रगति को देखने पहुंचे हैं. सीआरआरआइ कार्य को लेकर इस रेलखंड पर चलने वाली विभिन्न ट्रेनों के कैंसिलेशन, शॉर्ट टर्मिनेशन और रूट बदले जाने के बारे में कहा कि अभी फिलहाल नन इंटरलॉकिंग का काम आरंभ नहीं होगा. वहीं उपमुख्य अभियंता निर्माण जितेंद्र कुमार ने स्पष्ट बताया कि 24 जून रविवार से न तो किसी ट्रेन का रूट बदला जायेगा और न ही किसी ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया जायेगा.
उन्होंने स्ष्ट किया कि जमालपुर में नन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर जब तक रेलवे बोर्ड से अनुमोदन प्राप्त नहीं होता है तब तक भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर चलने वाली किसी भी यात्री ट्रेन के परिचालन पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है. जमालपुर में सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. पिछले सप्ताह पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक भी यहां चल रहे कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा था कि 27 जुलाई तक नन इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसको लेकर 24 जून से 25 जुलाई तक साहिबगंज लूप लाइन के भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर चलने वाली विभिन्न ट्रेनों का परिचालन या तो रद्द करने या उनके रूट बदलने निर्णय लिया गया था. लेकिन यह निर्णय वापस ले लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement