बैंक अधिकारी बन महिला से 75 हजार रुपयों की ठगी
भागलपुर : तातारपुर के उर्दू बाजार इलाके की रहने वाली बीबी सरीन से साइबर ठगों ने 75 हजार रुपये ठग लिये. मामले में विवि थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. महिला के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने शनिवार को उसके मोबाइल पर खुद को इलाहाबाद बैंक का अधिकारी बनकर कॉल किया और एटीएम नंबर […]
भागलपुर : तातारपुर के उर्दू बाजार इलाके की रहने वाली बीबी सरीन से साइबर ठगों ने 75 हजार रुपये ठग लिये. मामले में विवि थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
महिला के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने शनिवार को उसके मोबाइल पर खुद को इलाहाबाद बैंक का अधिकारी बनकर कॉल किया और एटीएम नंबर और पिन मांगा. सोमवार को जब उसने विवि परिसर स्थित इलाहाबाद बैंक में अपने खाते की जांच की तो पता चला कि उनके खाते से 75 हजार रुपये गायब हैं. उसने उक्त मोबाइल नंबर से कॉल करने वाले अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया है.