शिक्षक की बेटी प्रेरणा बनी स्टेट टाॅपर

शाहकुंड : प्रखंड के किशनपुर अमखोरिया पंचायत के जगरनाथपुर गांव की छात्रा प्रेरणा राज मैट्रिक में पहला स्थान प्राप्त की है. छात्रा के पिता प्रीतम कुमार मध्य विद्यालय चंदपुर हिंदी में नियोजित शिक्षक हैं. मां पिंकी कुमारी शाहकुंड के स्वास्थ्य केंद्र में आशा के पद पर कार्यरत हैं. छात्रा प्रेरणा राज ने सिमुलतला स्कूल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 5:25 AM
शाहकुंड : प्रखंड के किशनपुर अमखोरिया पंचायत के जगरनाथपुर गांव की छात्रा प्रेरणा राज मैट्रिक में पहला स्थान प्राप्त की है. छात्रा के पिता प्रीतम कुमार मध्य विद्यालय चंदपुर हिंदी में नियोजित शिक्षक हैं. मां पिंकी कुमारी शाहकुंड के स्वास्थ्य केंद्र में आशा के पद पर कार्यरत हैं. छात्रा प्रेरणा राज ने सिमुलतला स्कूल में 2013 में छठी कक्षा में नामांकन लिया.
इससे पूर्व छात्रा ने नवोदय की परीक्षा पास की थी. पिता 2003 से नियोजित शिक्षक हैं. छात्रा ने गांव में प्राप्त की है प्रारंभिक शिक्षा : प्रेरणा राज ने प्रथम से पांचवी तक की शिक्षा मध्य विधालय वैजनाथपुर से प्राप्त की है. छात्रा बचपन से ही मेघावी व मृदुभाषी है.छात्रा के बड़े भाई प्रिंस राज मध्य प्रदेश में बी फाॅर्मा की पढाई कर रहे हैं. छात्रा के दादा बट्टन मंडल कृषि विभाग में चालक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version