99 के प्लान पर असीमित कॉल समेत रोज डेढ़ जीबी डेटा
भागलपुर : प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के साथ चल रही प्रतिस्पर्धा के बीच 99 रुपये का एक ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है. बीएसएनएल के इस प्लान के तहत देशभर के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. इसके अलावा इस प्लान में रोज 1.5 जीबी डाटा भी […]
भागलपुर : प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के साथ चल रही प्रतिस्पर्धा के बीच 99 रुपये का एक ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है. बीएसएनएल के इस प्लान के तहत देशभर के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. इसके अलावा इस प्लान में रोज 1.5 जीबी डाटा भी मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने 199 रुपये और 299 रुपये, 491 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान समेत 1199 रुपये का फैमिली प्लान लाया है. सभी की वैधता महीनेभर की है. ब्रॉडबैंड के उपभोक्ता असीमित कॉल कर सकेंगे.
डेटा की बात करें, तो 199 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान पर पांच जीबी रोजना, यानी 150 जीबी, 299 रुपये के प्लान पर 10 जीबी रोज यानी 300 जीबी, 491 रुपये के प्लान पर 20 जीबी रोज यानी 600 जीबी मिलेगा. 1199 रुपये के फैमिली प्लान पर तीन सिम मिलेगा. असीमित कॉल समेत एक जीबी रोजाना डेटा मिलेगा. उक्त सभी प्लान की विशेषता है कि ब्रॉडबैंड उपभोक्ता को डेटा की स्पीड 20 एमबीपीएस तक मिलेगा.
एक लैंडलाइन कनेक्शन पर दूसरा मुफ्त : बीएसएनएल ने लैंडलाइन की तरफ उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए एक लैंडलाइन टेलीफोन लगवाने पर दूसरा कनेक्शन मुफ्त दे रहा है. इसमें महीनेभर के लिए ऑनलाइन क्लास की सुविधा उपलब्ध रहेगा. उपभोक्ता को नये कनेक्शन केवल 500 रुपये में रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने पर आसानी से मिलेगा.
बकाया राशि पर 50 फीसदी तक छूट : बीएसएनएल बकाये राशि के समायोजन के लिए टेलीफोन अदालत की सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है. इसमें बकायेदार उपभोक्ताओं को 20 से 50 फीसदी तक रियायती भुगतान की सुविधा दे रही है. बीएसएनएल की यह टेलीफोन अदालत 27 जून को कहलगांव के दूरभाष केंद्र में, 28 जून को अमरपुर एवं बांका दूरभाष केंद्र में, 29 जून को नवगछिया के दूरभाष केंद्र एवं 30 जून को भागलपुर टेलीफोन भवन में लगाया जा रहा है.
लैंडलाइन उपभोक्ताओं के लिए अबतक की सबसे सस्ता प्लान लाया है. उपभोक्ता आकर्षक छूट पाकर भी बकाये राशि चाहे वह टेलीफोन व मोबाइल दोनों के बिल पर छूट पाकर अपने बकाये राशि का समायोजन कर सकते हैं.