9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युद्धस्तर पर चल रहा शौचालय, पेयजल व झरने का काम

सुलतानगंज : पीएचइडी ने इस बार श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कार्ययोजना तैयार कर लिया है. डीएम ने सभी कार्य 15 जुलाई तक कार्य को पूरा करने का निर्देश विभाग के अधिकारी को दिया है. निर्देश के बाद विभाग के अधिकारी ने युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर […]

सुलतानगंज : पीएचइडी ने इस बार श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कार्ययोजना तैयार कर लिया है. डीएम ने सभी कार्य 15 जुलाई तक कार्य को पूरा करने का निर्देश विभाग के अधिकारी को दिया है. निर्देश के बाद विभाग के अधिकारी ने युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है. शौचालय, पेयजल का बेहतर इंतजाम करने के लिए कई स्थानों पर स्थायी शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. विभाग के अधिकारी ने बताया कि पूर्व से बने सभी शौचालय का मरम्मत कार्य चल रहा है.

रंग-रोगन कर नया रूप दिया जा रहा है. धांधी-बेलारी, कमराय चौक, ए के गोपालन, जहाज घाट, सीढ़ी घाट, प्रखंड मुख्यालय में शौचालय की व्यवस्था की जा रही है. कृष्णगढ़ चौक स्थित भैट का साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है. कच्ची कांवरिया पथ पर बंद पड़े चापानल को चालू करने के लिए मिस्त्री की टीम गठित की गयी है. अब तक एक सौ से अधिक बंद पड़े चापाकल को चालू किया गया है. कठपुलवा समीप कांवरियों को झरना की सुविधा मिलेगी. इसके लिए कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.

कच्चा कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का कार्य शुरू : कच्ची कांवरिया पथ को सुगम बनाने के लिए बालू बिछाने का कार्य शुक्रवार से शुरू किया गया. बताया गया कि कच्ची कांवरिया पथ की समतलीकरण कर साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है. बालू डालने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके लिए कई स्थानों पर बालू का स्टॉक किया गया है. डीएम ने बैठक में पथ प्रमंडल विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा था कि बालू की गुणवत्ता अच्छी हो, गुणवत्ता में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए.
गंगा घाट पहुंच पथ खतरनाक
सीढ़ी घाट-अजगैवीनाथ पहुंच पथ गंगा घाट तक जर्जर बनी हुई है. जर्जर सड़क के बगल से मिट्टी का कटाव पिछले वर्ष बाढ़ आने के दौरान हुई थी. जर्जर सड़क की मरम्मत का कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया है. जिससे आने वाले कांवरियों को परेशानी उठानी पड़ेगी. मालूम हो कि मेला के पूर्व बंगाल के कांवरियों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि सभी कार्यों को शुरू कर दिया गया है. अब तक किये गये कार्य की रिपोर्ट सभी विभाग के अधिकारी से मांगी गयी है. जर्जर पथ का भी मरम्मत कार्य जल्द शुरू कर दी जायेगी. गंगा घाट पर कार्य करने के लिए बाढ़ प्रमंडल विभाग के जिम्मे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें