डाॅक्टर के विरूद्ध पत्नी ने कराया केस दर्ज
भागलपुर : जोगसर थाना क्षेत्र के राधा रानी सिन्हा रोड में किराये के मकान में रहने वाली डाॅ प्रियंका ने अपने पति डाॅ कन्हैया लाल गुप्ता के विरूद्ध घर में जबरन घुसकर शैक्षणिक दस्तावेज और जेवर ले जाने का केस दर्ज कराया है. शुक्रवार को दर्ज कराए गए केस में डॉ प्रियंका ने कहा कि […]
भागलपुर : जोगसर थाना क्षेत्र के राधा रानी सिन्हा रोड में किराये के मकान में रहने वाली डाॅ प्रियंका ने अपने पति डाॅ कन्हैया लाल गुप्ता के विरूद्ध घर में जबरन घुसकर शैक्षणिक दस्तावेज और जेवर ले जाने का केस दर्ज कराया है. शुक्रवार को दर्ज कराए गए केस में डॉ प्रियंका ने कहा कि वह राजीव सिंह के किराये के मकान में रहती हैं. विगत 27 जून को रात 12:30 बजे पति डॉ कन्हैया लाल अज्ञात चार लोगों के साथ घुसे और धक्का-मुक्की कर उन्होंने घर में मौजूद अलमारी को खोलकर सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की ऑरिजिनल कॉपी, एमबीबीएस की डिग्री समेत जेवर अपने साथ लेकर चले गए. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी भी दी. इस बाबत जब डाॅ कन्हैया से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्हों ने फोन नहीं उठाया.