पार्षद की पत्नी डीआइजी से मिली, कहा मेरे पति हैं निर्दोष
भागलपुर : पार्षद संजय कुमार सिन्हा और प्रमोद लाल के समर्थन में अब इनकी पत्नी भी सामने आ गयी है. शुक्रवार को डीआइजी विकास वैभव को आवेदन देकर इन दोनों ने अपने पति को बेगुनाह बताया. पार्षद संजय सिन्हा की पत्नी ने अपने आवेदन में कहा कि नगर निगम में हुई मारपीट में मेरे पति […]
भागलपुर : पार्षद संजय कुमार सिन्हा और प्रमोद लाल के समर्थन में अब इनकी पत्नी भी सामने आ गयी है. शुक्रवार को डीआइजी विकास वैभव को आवेदन देकर इन दोनों ने अपने पति को बेगुनाह बताया. पार्षद संजय सिन्हा की पत्नी ने अपने आवेदन में कहा कि नगर निगम में हुई मारपीट में मेरे पति को भूल वश फंसा दिया गया है. दोनों शांति प्रिय आदमी हैं. इस मामले के गवाह भी इस बात को मानते हैं. आग्रह करते हुए इन दोनों ने डीआइजी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है
इन इंस्पेक्टरों के नामों को सूची से किया गया वंचित
रंजन प्रसाद मंडल भागलपुर भागलपुर
पंकज कुमार सिंह जमुई भालगपुर(लोदीपुर थानाध्यक्ष)
राजेश कुमार राय पटना मुंगेर
महेंद्र प्रसाद यादव भागलपुर खगड़िया
विनोद कुमार सिंह शिवहर खगड़िया
तारणी सिंह नालंदा बेगूसराय.