2019 चुनाव में विकास का मुद्दा रहेगा सबसे महत्वपूर्ण

भागलपुर : भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश के संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव सामने है और चुनौती बड़ी है. लेकिन, उससे भी बड़ी सरकार की उपलब्धि है. नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता का दिल जीता है. यही विकास आगामी चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 5:54 AM
भागलपुर : भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश के संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव सामने है और चुनौती बड़ी है. लेकिन, उससे भी बड़ी सरकार की उपलब्धि है. नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता का दिल जीता है. यही विकास आगामी चुनाव का मुख्य मुद्दा रहेगा. विकास के बदौलत ही भाजपा चुनाव जीतेगी. संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ भारतीय जनता पार्टी की क्षेत्रीय बैठक में भाग लेने पहुंचे थे.
जीरोमाइल स्थित आस्था भवन में भाजपा की क्षेत्रीय बैठक हुई. उन्होंने कहा कहा कि जिला वाइज संगठन के कार्य प्रशंसनीय हैं. उन्होंने कहा कि देश के सारे लुटेरे तत्व एक साथ मिल कर पीएम नरेंद्र मोदी को हराने में लगे हैं. इनमें से अधिकतर ऐसे लोग हैं जिन्हें केवल अपना और अपने परिवार की वजूद की चिंता है. भाजपा कार्यकर्ता विचारधारा आधारित काम करता है.
लक्ष्य राष्ट्र का उत्थान करना है. अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा में लाना ही मुख्य उद्देश्य है. संगठन महामंत्री श्री नाथ ने हर जिले से पहुंचे जिला अध्यक्ष लोकसभा प्रभारी विस्तारक के साथ उनके कार्यों की समीक्षा की. बैठक में लोगों का स्वागत पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने किया. इसके पूर्व सभी अतिथियों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप बैठक की शुरुआत की.
महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष लीना सिन्हा के नेतृत्व में अतिथियों का तिलक चंदन लगा कर स्वागत किया. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का सत्कार किया व भोजन कराया. बैठक में पूर्व सांसद पुतुल कुमारी, अनिल यादव, प्रदीप सिंह, निखिल चौधरी, विधायक पूर्णिया विजय खेमका, विधायक कटिहार तार किशोर केसरी, विधान पार्षद डॉ एनके यादव, पूर्व विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, क्षेत्रीय विस्तारक प्रद्युम्न श्रीवास्तव, महिला आयोग की सदस्या निक्की हेंब्रम, पार्टी के मीडिया प्रभारी रोशन सिंह, भागलपुर लोकसभा प्रभारी कुमार प्रणय, नवगछिया जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, बांका जिलाध्यक्ष विकास सिंह, कटिहार जिलाध्यक्ष मनोज कुमार समेत सभी जिले के जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा पालक, जिला प्रभारी, विधान सभा विस्तारक, लोकसभा व विधानसभा के निवर्तमान प्रत्याशी, जनप्रतिनिधि
80 फीसदी बूथाें पर बनी पार्टी की इकाई
क्षेत्रीय प्रभारी व पार्टी के बिहार के प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा ने कहा कि यह हमारे संगठन की समीक्षा है, जिसमें हम सफल हैं. हमारा शक्ति केंद्र इकाई पूर्ण रूप से बन चुका है. 80 फीसदी बूथों पर हमारी इकाई बन चुकी है. प्रदेश के सह संगठन मंत्री शिवनारायण प्रसाद ने कार्यकर्ताओं से कहा की इकाई की मजबूती हमारी संगठन की ताकत है. माह के आखिरी रविवार को होने वाले मन की बात कार्यक्रम के जरिये बूथ पर कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय लोगों को योजना के बारे में बताये और लाभ दिलायें.
भाजपा का तीन दिवसीय कार्यक्रम पांच जुलाई से
पार्टी की मंडल स्तर पर पांच जुलाई से तीन दिनों की बैठक होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सूची तैयार की जायेगी. मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के गठन को पूरा किया जायेगा. साथ ही मोर्चा एवं प्रकोष्ठाें के मंडल के पदाधिकारियों को शक्तिकेंद्र आवंटित किया जायेगा. बैठक में विधान सभा प्रभारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, सातों मोर्चा अध्यक्ष एवं चार प्रकोष्ठों के संयोजक के साथ बैठक कर योजना बनायी जायेगी.
चुनाव की तैयारी को ले यह करने का दिया गया निर्देश
जिला, मंडल, विधानसभा, शक्तिकेंद्र, बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बूथ प्रभारी, बीएलए-2 की सूची तैयार करना.
बूथ कैटोगरी चिह्नित करना.
बूथ सह की-वोटर का नाम एवं नंबर की सूची तैयार करना.
बूथ सह व्हाट्स ऐप ग्रुप तैयार करना, मोदी ऐप डाउनलोड करना.
बूथ सह नये 50 सदस्य बनाना.
बूथ पर होने वाले छह राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए मंडल में एक कार्यक्रम प्रभारी का नाम तय करना.
मन की बात कार्यक्रम के लिए मंडल पर एक कार्यक्रम प्रमुख का नाम तय करना.
लाभार्थी संपर्क व्यवस्था तय करना.

Next Article

Exit mobile version