मायागंज अस्पताल में एक और जन औषधि केंद्र खुलेगा
भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मायागंज अस्पताल) परिसर में दूसरा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुलेगा. औषधि केंद्र में इलाज कराने आये मरीजों को सस्ती कीमत पर जेनरिक दवाएं बेची जायेगी. हालांकि अस्पताल में मरीजों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध करायी जाती है. लेकिन स्टॉक समाप्त होने के बाद मरीजों की अधिक कीमत पर बाहर […]
भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मायागंज अस्पताल) परिसर में दूसरा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुलेगा. औषधि केंद्र में इलाज कराने आये मरीजों को सस्ती कीमत पर जेनरिक दवाएं बेची जायेगी. हालांकि अस्पताल में मरीजों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध करायी जाती है. लेकिन स्टॉक समाप्त होने के बाद मरीजों की अधिक कीमत पर बाहर की दुकान पर दवा खरीदारी करनी पड़ती है. अस्पताल अधीक्षण डॉ रामचरित्र मंडल ने बताया कि अस्पताल परिसर में एक जन औषधि केंद्र पहले से संचालित किया जा रहा है. एक अन्य औषधि केंद्र के लिए स्वीकृति दे दी गयी है. अस्पताल परिसर में इलाज कराने आये मरीजों के लिए सस्ती कीमत पर दवा उपलब्ध कराने के लिये यह प्रयास किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का मकसद लोगों को सस्ती दवा उपलब्ध कराना है. अधीक्षक ने बताया कि यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. यह योजना अपना रोजगार शुरू करने का भी अवसर देती है. जन औषधि केंद्र खोलने में सरकार की तरफ से लोगों को करीब 2.5 लाख रुपये का अनुदान दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से होने वाली दवा की बिक्री पर 20% कमीशन दिया जाता है. सरकार इन केंद्र को जेनरिक दवाओं की लगातार आपूर्ति बनाये रखती है.