जलमीनार की बदहाली देख हैरान रह गये जांच को आये अधिकारी
Advertisement
मेला में पानी संकट हुआ तो कर्मियों पर होगी कार्रवाई
जलमीनार की बदहाली देख हैरान रह गये जांच को आये अधिकारी सुलतानगंज : मेला में जल संकट उत्पन्न होने पर पीएचइडी के अधिकारी जिम्मेदार होंगे. कांवरियों को किसी भी परिस्थिति में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए पूरा इंतजाम मेला पूर्व करने का निर्देश दिया गया. बुधवार को कमिश्नर के निर्देश पर पहुंची […]
सुलतानगंज : मेला में जल संकट उत्पन्न होने पर पीएचइडी के अधिकारी जिम्मेदार होंगे. कांवरियों को किसी भी परिस्थिति में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए पूरा इंतजाम मेला पूर्व करने का निर्देश दिया गया. बुधवार को कमिश्नर के निर्देश पर पहुंची जांच टीम ने नगर परिषद क्षेत्र के जलमीनार का निरीक्षण किया. जांच अधिकारी ने बताया कि पीएचईडी विभाग के अधीन जलमीनार का निर्माण बहुत पुराना है, जो काफी जर्जर हो चुका है. जर्जर अवस्था को देख कर जलमीनार में पानी पूरा नहीं भरा जाता है. इस कारण पानी की किल्लत होती है. पीएचइडी के कर्मियों ने जांच अधिकारी को बताया कि जलमीनार की क्षमता के अनुसार पानी की सप्लाई करना मुश्किल हो रहा है. जर्जर हो जाने के कारण मरम्मत के लिए कई बार विभाग को लिखा गया.
विभाग से निर्देश मिला है कि उक्त जलमीनार को नगर परिषद को हैंडओवर करा दिया जाये. इसके लिए नगर परिषद को भी पत्र भेजा गया. लेकिन अब तक हैंडओवर नहीं ले रहा है. जांच अधिकारियों ने निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में मेला में पानी संकट नहीं हो. जो भी व्यवस्था में सुधार करना हो, उसे मेला पूर्व कर लें. अन्यथा इसकी जवाबदेही कर्मियों की होगी. जांच अधिकारी ने पीएचइडी द्वारा मेला क्षेत्र में किये जाने वाले काम का भी निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement