मेला में पानी संकट हुआ तो कर्मियों पर होगी कार्रवाई

जलमीनार की बदहाली देख हैरान रह गये जांच को आये अधिकारी सुलतानगंज : मेला में जल संकट उत्पन्न होने पर पीएचइडी के अधिकारी जिम्मेदार होंगे. कांवरियों को किसी भी परिस्थिति में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए पूरा इंतजाम मेला पूर्व करने का निर्देश दिया गया. बुधवार को कमिश्नर के निर्देश पर पहुंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 4:19 AM

जलमीनार की बदहाली देख हैरान रह गये जांच को आये अधिकारी

सुलतानगंज : मेला में जल संकट उत्पन्न होने पर पीएचइडी के अधिकारी जिम्मेदार होंगे. कांवरियों को किसी भी परिस्थिति में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए पूरा इंतजाम मेला पूर्व करने का निर्देश दिया गया. बुधवार को कमिश्नर के निर्देश पर पहुंची जांच टीम ने नगर परिषद क्षेत्र के जलमीनार का निरीक्षण किया. जांच अधिकारी ने बताया कि पीएचईडी विभाग के अधीन जलमीनार का निर्माण बहुत पुराना है, जो काफी जर्जर हो चुका है. जर्जर अवस्था को देख कर जलमीनार में पानी पूरा नहीं भरा जाता है. इस कारण पानी की किल्लत होती है. पीएचइडी के कर्मियों ने जांच अधिकारी को बताया कि जलमीनार की क्षमता के अनुसार पानी की सप्लाई करना मुश्किल हो रहा है. जर्जर हो जाने के कारण मरम्मत के लिए कई बार विभाग को लिखा गया.
विभाग से निर्देश मिला है कि उक्त जलमीनार को नगर परिषद को हैंडओवर करा दिया जाये. इसके लिए नगर परिषद को भी पत्र भेजा गया. लेकिन अब तक हैंडओवर नहीं ले रहा है. जांच अधिकारियों ने निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में मेला में पानी संकट नहीं हो. जो भी व्यवस्था में सुधार करना हो, उसे मेला पूर्व कर लें. अन्यथा इसकी जवाबदेही कर्मियों की होगी. जांच अधिकारी ने पीएचइडी द्वारा मेला क्षेत्र में किये जाने वाले काम का भी निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version