नहीं मिला यूजर आइडी व पासवर्ड, ई अटेंडेंस अटका

भागलपुर : आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन को लेकर ई अटेंडेंस व्यवस्था लागू की गयी है. मगर यूजर आइडी व पासवर्ड नहीं मिलने के कारण यह व्यवस्था ठंडे बस्ते में है. निदेशालय से यूजर आइडी व पासवर्ड जारी होना है, जो अभी तक नहीं हो पाया. ई-अटेंडेंस एप से अटेंडेंस बनाने व अपलोड करने की प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 4:21 AM

भागलपुर : आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन को लेकर ई अटेंडेंस व्यवस्था लागू की गयी है. मगर यूजर आइडी व पासवर्ड नहीं मिलने के कारण यह व्यवस्था ठंडे बस्ते में है. निदेशालय से यूजर आइडी व पासवर्ड जारी होना है, जो अभी तक नहीं हो पाया. ई-अटेंडेंस एप से अटेंडेंस बनाने व अपलोड करने की प्रक्रिया संभव होनी है. सीडीपीओ के माध्यम से फिलहाल डाटा बेस एकत्र हुआ है. जिसे निदेशालय को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा जायेगा.

बता दें कि आइसीडीएस के प्रोग्राम पदाधिकारी, बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक एवं सभी सीडीपीओ को ई-अटेंडेंस एप के माध्यम से अटेंडेंस बनाने व अपलोड करने का निर्देश है. नयी व्यवस्था से पदाधिकारियों की लापरवाही पर नकेल कसी जा सकेगी. साथ ही राष्ट्रीय पोषण मिशन का सुचारु संचालन एवं अनुश्रवण हो सकेगा. ई अटेंडेंस से योजना के प्रति अधिकारियों की सजगता एवं कार्य अवधि के दौरान मुख्यालय में उपस्थिति का भी पता लगाया जायेगा.
कार्यालय अवधि समाप्त होते ही भेजना होगा ई- अटेंडेंस: अटेंडेंस के लिए समय की प्रतिबद्धता को भी बताया गया है. अधिकारी कार्यालय कार्य शुरू करते समय ई- अटेंडेंस हाजिरी अपलोड करेंगे. कार्यालय अवधि समाप्त होने के बाद भी ई-अटेंडेंस के माध्यम से अपनी उपस्थिति भेजेंगे. अब तक इन अधिकारियों के लिए उपस्थिति जैसी कोई बाध्यता नहीं थी. छुट्टी एवं क्षेत्र में रहने के दौरान ई-अटेंडेंस नहीं लगायी जायेगी. लेकिन एप्लीकेशन में ही टिप्पणी के कॉलम में यहां अनिवार्य रूप से जानकारी देनी होगी, कि पदाधिकारी कहां और किस कार्य से मुख्यालय या कार्यालय से बाहर हैं.

Next Article

Exit mobile version