हालात की जानकारी लेने का दिया निर्देश
बिहपुर : डीएम प्रणव हरियो दियारा में हो रहे कोसी के कटाव का निरीक्षण करने पहुंचे. पदाधिकारियों ने यहां चल रहे कटाव निरोधी काम के बारे में जानकारी दी. गोविंदपुर व कहारपुर के ग्रामीणों व हरियो के मुखिया प्रतिनिधि पवन साह, सरपंच प्रतिनिधि राजकिशोर, गोविंद यादव, सुबोध, राजपाल आदि ने डीएम को बताया कि गोविंदपुर […]
बिहपुर : डीएम प्रणव हरियो दियारा में हो रहे कोसी के कटाव का निरीक्षण करने पहुंचे. पदाधिकारियों ने यहां चल रहे कटाव निरोधी काम के बारे में जानकारी दी. गोविंदपुर व कहारपुर के ग्रामीणों व हरियो के मुखिया प्रतिनिधि पवन साह, सरपंच प्रतिनिधि राजकिशोर, गोविंद यादव, सुबोध, राजपाल आदि ने डीएम को बताया कि गोविंदपुर में भी भीषण कटाव हो रहा है और कहारपुर में पिछले साल शुरू किया गया कटाव रोधी काम तेजी से कोसी में समा रहा है. डीएम ने अधिकारियों को हालात की जानकारी लेने का निर्देश दिया. मौके पर एडीएम हरिशंकर प्रसाद, एसडीओ मुकेश कुमार, डीसीएलआर सुरेंद्र कुमार अलबेला, सीओ रतन लाल व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.